झारखंड से जुड़ा राजस्थान की महिला शिक्षक की सर्टिफिकेट का खेल, पति का कारनामा... अब दोनों SOG की गिरफ्त में

राजस्थान की एसओजी और एटीएस ने फर्जी खेल प्रमाण पत्रों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी शिक्षिका हेमलता गुर्जर.

Rajasthan News: राजस्थान की विशेष कार्य बल (एसओजी) और एटीएस ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में करौली की रहने वाली 31 वर्षीय हेमलता गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. हेमलता ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में खेल कोटे के तहत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी.

फर्जी प्रमाण पत्र का खेल

राजस्थान सरकार ने 2021 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में खेल कोटे के तहत 2 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी. जिसके बाद यह पूरा खेल रचा गया था. मामले की जांच में सामने आया कि हेमलता के पति प्रधुम्न सिंह गुर्जर ने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद (झारखंड) की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को फर्जी सत्यापन रिपोर्ट भेजी थी. 

जबकि हेमलता ने कभी ताइक्वांडो नहीं खेला, फिर भी 2017 की थर्ड भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की ताइशीट में उनका नाम जोड़ा गया. साथ ही दलाल हितेश भादु के जरिए फर्जी सत्यापन करवाया गया. इस आधार पर कई हेमलता ने नौकरी हासिल की थी. इस पूरे खेल को अंजाम पर पहुंचाने के लिए हेमलता के पति प्रधुम्न सिंह गुर्जर ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर यह पूरा फर्जीवाड़ा किया.

पहले भी कई गिरफ्तार

इस मामले में बिमलेन्दु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादु, दिनेश जगरवाल, मनोज कुमार गुर्जर और प्रधुम्न सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी दोषियों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के जरिए बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement

आगे की जांच जारी

एसओजी अब यह पता लगा रही है कि हेमलता और प्रधुम्न ने किन-किन लोगों और अधिकारियों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया. इस कार्रवाई से फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी पाने वालों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- क्या विधानसभा में वसुंधरा राजे गुट की हो रही निगरानी? जूली के दावों पर हंगामा... जोगाराम बोले गहलोत के OSD से पूछें

Advertisement