
Rajasthan News: राजस्थान की विशेष कार्य बल (एसओजी) और एटीएस ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में करौली की रहने वाली 31 वर्षीय हेमलता गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. हेमलता ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में खेल कोटे के तहत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी.
फर्जी प्रमाण पत्र का खेल
राजस्थान सरकार ने 2021 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में खेल कोटे के तहत 2 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी. जिसके बाद यह पूरा खेल रचा गया था. मामले की जांच में सामने आया कि हेमलता के पति प्रधुम्न सिंह गुर्जर ने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद (झारखंड) की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को फर्जी सत्यापन रिपोर्ट भेजी थी.
जबकि हेमलता ने कभी ताइक्वांडो नहीं खेला, फिर भी 2017 की थर्ड भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की ताइशीट में उनका नाम जोड़ा गया. साथ ही दलाल हितेश भादु के जरिए फर्जी सत्यापन करवाया गया. इस आधार पर कई हेमलता ने नौकरी हासिल की थी. इस पूरे खेल को अंजाम पर पहुंचाने के लिए हेमलता के पति प्रधुम्न सिंह गुर्जर ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर यह पूरा फर्जीवाड़ा किया.
पहले भी कई गिरफ्तार
इस मामले में बिमलेन्दु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादु, दिनेश जगरवाल, मनोज कुमार गुर्जर और प्रधुम्न सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी दोषियों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के जरिए बर्खास्त कर दिया गया है.
आगे की जांच जारी
एसओजी अब यह पता लगा रही है कि हेमलता और प्रधुम्न ने किन-किन लोगों और अधिकारियों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया. इस कार्रवाई से फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी पाने वालों में हड़कंप मच गया है.