विज्ञापन

Rajasthan: 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को परिजनों ने पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचाया, वायरल हुआ VIDEO

Rajasthan News: उदयपुर शहर के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ स्कूल टीचर को भारी पड़ गया. छात्रा के घरवालों ने स्कूल में जाकर अध्यापक की जमकर धुनाई की.

Rajasthan: 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को परिजनों ने पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचाया, वायरल हुआ VIDEO
टीचर को पीटते हुए लोग
NDTV

Udaipur Video Viral: राजस्थान के उदयपुर शहर के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना उदयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में हुई है. इस घटना से गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

 मारपीट का वीडियो वायरल

बीते शुक्रवार को शहर के निजी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा ने घर आकर अपनी मां को  घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि स्कूल के एक टीचर ने उसके साथ 'बैड टच' किया. यह सुनते मां के हाथ पैर सुन हो गए. उसे तुरंत इसकी जामका  अपने परिवार के अन्य सदस्य को दी. जिसके बाद सभी आगबबूला होकर स्कूल पहुंचे. जहां आरोपी टीचर को देखते ही उनका पारा चढ़ने लगा.  

आरोपी टीचर अस्पताल में भर्ती

गुस्साए परिजनों ने स्कूल घुसते ही जमकर हंगामा किया. साथ ही घुसने के बाद ही उन्होंने टीचर को कॉलर से पकड़ते हुए जमीन पर पटका और लात घूंसों से जनकर पीटा. यह पिटाई स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें यह भी दिखा की  मारपीट के बाद घायल टीचर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 पुलिस ने दर्ज किया छेड़छाड़ का मामला

मारपीट के बाद परिजनों ने  थाने में मामला दर्ज कराया . उनहोंने रिपोरट में बताया कि पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 4-5 साल से इसी स्कूल में पढ़ रही है. डीएसपी कैलाश चंद्र ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर टीचर चंद्रशेखर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 2 की मौत, 7 कोटा रेफर, 3 का इटावा अस्पताल में चल रहा इलाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close