करमेला गांव में तैरता मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी पहचान करने के प्रयास किए. काफी देर के बाद युवती की पहचान हेमा के रूप में की गई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सदर थाना क्षेत्र के करमेला गांव में बंद पड़ी माइंस के भरे पानी में एक युवती का शव तैरता हुआ मिला. युवती की पहचान पाल माथुगामडा फला गदात निवासी हेमा के रूप में हुई है. परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- कोटा में लगातार बढ़ रहे सुसाइड के मामले, एक और छात्र ने की खुदकुशी

सदर थाने के थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि करमेला फला गांव में एक युवती का शव बंद पड़ी माइंस के पानी में तैर रहा है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवती का शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए.

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी पहचान करने के प्रयास किए. काफी देर के बाद युवती की पहचान हेमा के रूप में की गई. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- विवाहिता से प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान, लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या

परिजनों ने बताया कि हेमा निजी कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है. मिली जानकारी के मुताबिक वह घर में सहयोग करने के लिए घरों में साफ-सफाई का काम भी करती थी. गुरुवार सुबह 6 बजे हेमा काम पर जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा था. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article