Abhishek Bachchan 49th Birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने 49वें जन्मदिन के अवसर जन्मदिन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी दौरान उनके पिता और बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने उनके जन्मदिन पर एक खास तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर नवजात अभिषेक की (1976) की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कहा कि समय तेजी से आगे निकल गया.
1976 की फोटो की शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है. मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. 5 फरवरी 1976 का वो दिन था... समय तेजी से बीत गया.
कभी-कभी मन होता है उत्तेजित
बिग बी ने आगे लिखा कि कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है. मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है.
अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही अपने कैप्शन से अमिताभ ने उन लोगों की ओर भी इशारा किया, जो सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना तथ्यों के साथ किसी भी बात को प्रश्नवाचक चिन्ह संग शेयर करते हैं.
'मौन की ताकत की जरूरत नहीं'
अमिताभ ने आगे लिखा कि इस वजह से इसे व्यक्त करने के बजाय अपने भीतर ही रखना चाहिए और इसे व्यक्त करने से बचना चाहिए. इसे मौन की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसे बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की जरूरत है. बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक ‘निश्चित रूप से' कही बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है. काम करें और आनंद लें, सबसे अच्छा समय बिताया.
साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से शुरुआत
अभिषेक ने साल 2000 में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी' से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी. अभिषेक के करियर का शुरुआती दौर कई असफल फिल्मों से भरा रहा. अभिनेता साल 2004 की ब्लॉकबस्टर ‘धूम' में नजर आए.
इसके बाद उन्होंने युवा, सरकार, कभी अलविदा ना कहना, बंटी और बबली और गुरु जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिली. इसके साथ ही अभिषेक दस, दोस्ताना, बोल बच्चन, हैप्पी न्यू ईयर, ‘हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- 'आउटसाइडर का बॉलीवुड में जगह बनाना टफ', राजस्थान में शूटिंग के लिए पहुंची एक्ट्रेस अयात शैख ने बताया