विज्ञापन

'आउटसाइडर का बॉलीवुड में जगह बनाना टफ', राजस्थान में शूटिंग के लिए पहुंची एक्ट्रेस आयत शैख ने बताया

राजस्थान में शूटिंग के लिए पहुंची एक्ट्रेस आयत शैख ने कहा आउटसाइडर का बॉलीवुड में जगह बनाना काफी टफ है. उन्होंने बताया कि किसी आउटसाइडर के बॉलीवुड में जगह बनाना कठिन है.

'आउटसाइडर का बॉलीवुड में जगह बनाना टफ', राजस्थान में शूटिंग के लिए पहुंची एक्ट्रेस आयत शैख ने बताया

बॉलीवुड में जगह बनाना करोड़ों लोगों की चाहत होती है. लेकिन यहां जगह बना पाना काफी टफ है. हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में यूथ फिल्म इंड्रस्टी में जगह बनाने की चाहत से मुंबई पहुंचते हैं. लेकिन इसमें से सफल बहुत कम ही हो पाते हैं. बॉलीवुड में जगह बना पाना आउटसाइडर के लिए और मुश्किल भरा काम है. हाल ही में राजस्थान में शूटिंग करने के पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस आयत शैख (Actress Aayat Shaikh) ने बॉलीवुड की जर्नी और यहां जगह बनाने में आई परेशानियों के बारे में मीडिया से खुलकर बात की. 

सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वालों के लिए काफी टफ है दुनिया

आयत शैख ने मीडिया इंटरव्यू में फिल्मी दुनिया में अपने सफर और संघर्ष के बारे में बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति (आउटसाइडर) के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना बेहद कठिन होता है. खासकर तब जब वह अपने मूल्यों और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करना चाहता. 

आयत शैख हाल ही में राजस्थान मे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए आई थी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में आउट साइडर के लिए बॉलीवुड में जगह, बोल्ड कंटेंट न करने के कारण अच्छे प्रोजेक्ट न मिल पाना और अच्छी स्क्रिप्ट का ना होना सहित अन्य मुद्दों पर बात की.

ठुकराए बोल्ड कंटेंट आधारित ऑफर

आयत शैख ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें कई फिल्मों और वेब सीरीज के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उनमें से अधिकतर की कहानी बोल्ड कंटेंट और नग्नता पर केंद्रित थी. अभिनेत्री के अनुसार, उन्होंने अपनी पसंद और सीमाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया.

नैतिक मूल्यों पर काम करने की मिलनी चाहिए आजादी

इस फैसले के कारण इंडस्ट्री के कुछ निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर्स नाराज हो गए और उन्होंने अन्य प्रोजेक्ट्स में भी अयात को मौका देने से मना कर दिया. अभिनेत्री ने इस पर निराशा जताते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को अपनी पसंद और नैतिक मूल्यों के आधार पर काम करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.

कहानी और कॉन्सेप्ट जानने पर निर्माता जताते हैं आपत्ति

आयत शैख ने बताया कि जब किसी मूवी या वेब सीरीज के लिए उन्हें ऑफर दिया जाता है और वे प्रोजेक्ट की कहानी और कॉन्सेप्ट जानने की इच्छा जाहिर करती हैं तो कई निर्माता इस पर आपत्ति जताते हैं. यह स्थिति इंडस्ट्री के कामकाज को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

बॉलीवुड में कई अच्छे और सुलझे हुए लोग भी

हालांकि, आयत शैख ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में अच्छे और सुलझे हुए लोग भी है. मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्हें अब तक कई प्रतिष्ठित म्यूजिक वीडियो में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला है. उनके म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज, जी म्यूजिक जैसे बड़े प्लेटफार्मों पर देखा जा सकता है.

पंजाबी फिल्म से शुरुआत, वेब सीरीज में भी आई नजर

आयत शैख ने पंजाबी फिल्म "टारगेट" (2020) में मुख्य भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके अलावा, वेब सीरीज "सीक्रेट सांता" में भी उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया.

अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने को तैयारः आयत शैख

आयत शेख ने कहा कि वे अपने अभिनय कौशल को और निखारने तथा अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनका मानना है कि कठिनाइयों के बावजूद, टैलेंट और मेहनत से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई जा सकती है. अयात शेख की यह बेबाक राय इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों पर एक बड़ा सवाल उठाती है. 

यह भी पढ़ें - JLF 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक्टर मानव कौल ने खोले अपने दिल के राज, बताया किसने चुराया उनका दिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close