हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, जानें डॉक्टर ने क्या बताई वजह 

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और उनके बेटे एआर अमीन ने उनकी ठीक होने की पुष्टि की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी प्रशंसकों को उनकी हालत के बारे में आश्वस्त किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान.

Rajasthan News: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान सीने में दर्द के कारण  हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. वहीं अब उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. रहमान को रविवार सुबह डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद  ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. 

नियमित जांच के बाद दे दी छुट्टी

अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि एआर रहमान रविवार सुबह डिहाइड्रेशन के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल आए. नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. उनके बेटे एआर अमीन ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. अमीन ने बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं.

Advertisement

सीएम एमके स्टालिन ने प्रशंसकों को किया आश्वस्त

इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स हैंडल पर एआर रहमान के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी. स्टालिन ने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह ठीक हैं. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर स्टालिन ने रहमान के 'ठीक' होने की पुष्टि करते हुए लिखा, “जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान की तबियत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली! डॉक्टर्स ने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे.”

Advertisement

पत्नी से तलाक की चली थी चर्चा

एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. नवंबर 2024 में उनकी पत्नी सायरा बानो की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था. जिसे उन्होंने 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- AR Rahman: मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती