
फहमान खान टेलीविजन के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वह...क्या कसूर है अमला का?, इश्क में मरजावां, अपना टाइम भी आएगा और इमली जैसे टेलीविजन शो के लिए जाने जाते हैं. हमने फहमान से बातचीत की जहां उन्होंने बताया कि आगे चलकर वह किस तरह के शो और कैरेक्टर करना चाहते हैं. अपनी प्लानिंग और विश बताते हुए फहमान ने लिखा, "रोल्स को लेकर मेरी ऐसी कोई खास चॉइस नहीं है...क्योंकि मैं जो कुछ भी करना चाहता हूं वो एक प्रोसेस के जरिए ही होगा."
फहमान ने कहा, "फिलहाल बस यही कह सकता हूं कि मैं अलग-अलग तरह के किरदार करना चाहता हूं...लेकिन मैं एक रोड साइड मुंबई का भाई, दागदार किरदार और गॉड फादर टाइप रोल जरूर करना चाहता हूं. मैं एक ऐसा कैरेक्टर भी करना चाहूंगा जो एक ऐसी दुनिया में रह रहा है जो किसी विनाश से गुजरी हो और एक बहुत शक्तिशाली सीबीआई अधिकारी या एक बहुत शक्तिशाली आर्मी ऑफीशियल हो."
फहमान के लुक्स को ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत नही होगा की इन्होंने जिस तरह के किरदार बताए हैं वो उन पर काफी सूट भी करेंगे. फिलहाल उनके फैन्स ये जानकर काफी खुश होंगे कि वो रोमांटिक रोल्स के अलावा भी कुछ अलग तरह का काम करते दिखने वाले हैं. अब अगर उन्होंने कह दिया है तो क्या पता कोई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हो और जल्द ही स्क्रीन पर आए.
इमली के साथ खूब पसंद की गई थी जोड़ी
यूं तो फहमान कई टीवी शो कर चुके हैं लेकिन सुंबुल तौकीर के साथ उनकी दोस्ती, केमिस्ट्री और बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी. ये इन दोनों की जोड़ी ही थी जो इमली को टीआरपी में फायदा दिला पाई थी.