फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' रिलीज डेट आई सामने, सामने आएगा रेजांग ला की लड़ाई का इतिहास 

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' अब सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह और उनके 120 जवानों की बहादुरी और बलिदान की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऐक्टर फरहान अख्तर.

Rajasthan News: देश में लगातार फिल्मों का दौर जारी है. इसी बीच फरहान अख्तर स्टारर की अपकमिंग चर्चित फिल्म ‘120 बहादुर' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के निर्माताओं ने अपडेट देते हुए गुरुवार को यह घोषणा की. मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.

मेजर शैतान सिंह पर बनाई है फिल्म

इससे पहले फरहान ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी प्रोजेक्ट ‘120 बहादुर' के सेट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वह हाथ में बंदूक लिए देश भक्ति में डूबे दिखे थे. रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ (18 नवंबर) पर अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "1962 को 62 साल हो चुके हैं. 

आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है. ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद मोर्चे पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है."

अभिनेता ने अहीर समुदाय को किया सलाम

अभिनेता ने अहीर समुदाय का उल्लेख करते हुए कहा "अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई". सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि."बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. 

Advertisement

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित '120 बहादुर' फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है.

यह भी पढ़ें- कहां जाता है प्रियंका चोपड़ा का पैसा? देसी गर्ल ने खुद वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी