
बहुचर्चित डॉन फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म डॉन-3 की लीडिंग एक्ट्रेस कियारा आडवानी में स्टंट और एक्शन करती हुई दिखेंगी. कियारा इसके लिए थाइलैंड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगी. 'डॉन-3' में रणवीर सिंह डॉन के किरदार निभाएंगे. डॉन-डॉन-2 में लीड हीरो रहे किंग खान ने तीसरी फिल्म काम करने से इनकार के बाद यह फिल्म रणवीर सिंह की झोली में गिरा.
गौरतलब है कियारा का नाम सामने आने के बाद फिल्म इस फ्रेश ऑन स्क्रीन जोड़ी को साथ देखने के लिए खासी एक्साइटेड है. इसी रोमांच को बढ़ाते हुए एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि रणवीर और कियारा थाईलैंड के मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट की गाइडेंस में अपने एक्शन स्किल्स और और तेज करेंगे.
डॉन 3 के लिए थाईलैंड के एक्सपर्ट्स से लेंगी ट्रेनिंग
मिड-डे के ताजा अपडेट के मुताबिक यह पता चला है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी आने वाली 'डॉन 3' के साथ अपने पहली बार साथ काम करेंगे. डायरेक्टर फरहान अख्तर के कहने पर कियारा नएक्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. फरहान इस प्रोसेस को जल्द से जल्द शुरू और खत्म करना चाहते हैं कि ताकि काम आगे बढ़ सके.
रणवीर और कियारा मार्च के आखिर तक ट्रेनिंग और बॉडी कंडीशनिंग के लिए निर्देशक फरहान अख्तर ने थाईलैंड के एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं. रिपोर्ट है कि फरहान फिल्म में स्टंट के स्टैंडर्ड्स और हाई रखना चाहते हैं. हाल के समय में हिंदी सिनेमा में देखे गए एक्शन के टाइप को देखते हुआ उनका फोकस कुछ फ्रेश एक्शन दिखाना है.
ये भी पढ़ें-नायक से खलनायक बन गए अर्जुन कपूर, निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दिखेगा जलवा