
Bollywood Film Shaita Preview: 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही बहुचर्चित फिल्म 'शैतान से अजय देवगन को बहुत उम्मीद है. आर माधवन और ज्योतिका और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म शैतान ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म भोला को दर्शकों ने जरूर नकार दिया था.
गौरतलब है साउथ फिल्म कैथी का रीमेक भोला से अजय देवगन को काफी उम्मीद थी. लेकिन भोला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अजय देवगन निर्देशित भोला कमाई के मामले में निराश नहीं किया. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भोला ने 123 करोड़ का कारोबार किया था. अगर फिल्म 77 करोड़ और कमाई करती तो हिट हो जाती.

अजय देवगन को शैतान से काफी उम्मीदें हैं. शैतान भोला की तुलना में कम बजट में बनी है. महज 65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित फिल्म शैतान अगर 130 करोड़ भी कमा लेती है तो हिट हो जाएगी. शैतान के हिट होने की संभावना इसलिए अधिक है, क्योंकि फ्लॉप होने के बाद भी भोला ने 123 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी
चूंकि किसी भी फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए अपनी लागत को दोगुनाा कमाई करनी होती है, लेकिन 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी भोला फ्लॉप होकर भी 123 करोड़ कमा लिया था. शैतान महज तो महज 65 करोड़ रुपए की लागत से बनी है अगर शैतान 130 करोड़ रुपए कमा लेते है, तो हिट का तमगा आसानी से हासिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें-फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ गए 'बड़े मियां-छोटे मियां' अक्षय और टाइगर, पब्लिक ने फेंकी चप्पलें