Slippers thrown by Public in Promotional Event: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के दिन ठीक नहीं चल रही है. पिछले एक साल में अक्षय स्टार एक भी फिल्म को दर्शकों के प्यार नहीं मिल सका है. सोमवार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ रिलीज को तैयारा फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए लखनऊ गए थे, लेकिन इस प्रमोशनल इवेंट में अक्षय कुमार को उस वक्त पब्लिक के गुस्सा का सामना करना पड़ा जब वहां मौजूद पब्लिक हंगामा करते हुए इवेंट में चप्पलें फेंकनी शुरू कर दीं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां के प्रमोशन के लिए कल सोमवार, 26 फरवरी को लखनऊ पहुंचे थे. दर्शकों को रिझाने के लिए अक्षय ने प्रमोशनल इवेंट में कुछ कस्टंट किए थे. एएनआई द्वारा शेयर एक वीडियो में देखा सकता है कि इवेंट में भारी भीड़ जमा थी और अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी.
Lucknow me #AkshayKumar kaa chappalo se swagat chota star 🤣🤣#BadeMiyanChoteMiyan pic.twitter.com/MIFwfwxXx0
— TYAGI-HR (@ReturnTyagi) February 26, 2024
इस दौरान टाइगर श्रॉफ को लोकेशन पर इकट्ठा हुए फैन्स से कुछ देर इंतजार करने के लिए माफी मांगते भी देखा गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि लखनऊ आना और वहां की एनर्जी देखना उनके लिए अब तक का सबसे 'हैरान कर देने वाला पल' था. इस इवेंट के दौरान सितारों ने कुछ हवाई स्टंट भी दिखाए.
अक्षय कुमार बहुचर्चित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसी कई जगहों पर की गई है. यह फिल्म अपने ग्रैंड लेवल सिनेमैटिक सीन्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प कॉम्पिटीटर के रोल में हैं और इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. यह ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें-डॉन 3 में स्टंट करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी, थाईलैंड मार्शल आर्ट्स की लेंगी ट्रेनिंग!