पीरियड्स की ये दिक्कतें इन 3 खतरनाक बीमारियों को दे सकती हैं जन्म, जानिए क्यों आपको रहना चाहिए सतर्क

लगातार पीरियड्स मिस होना, बहुत तेज दर्द और क्रैंप्स महसूस होना अनियमित पीरियड्स के लक्षण हैं. पीरियड्स की ये गड़बड़ियां कई बार बड़ी बीमारी को जन्म दे सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीरियड्स आमतौर पर हर 28 दिनों में होते हैं.

पीरियड्स महिलाओं में एक नेचुरल प्रोसेस है.  ज्यादातर महिलाओं में पीरियड्स चार से सात दिनों तक रहते हैं. पीरियड्स आमतौर पर हर 28 दिनों में होते हैं. हालांकि सामान्य पीरियड साइकिल 21 दिनों से लेकर 35 दिनों तक हो सकती है, लेकिन कई बार इस दौरान पीरियड्स का लेट आना, मिस होने को अनियमित पीरियड्स कहा जाता है. इसके अलावा कभी कभी सात दिनों से अधिक पीरियड्स रहना या चार दिन से कम, लगातार तीन बार पीरियड मिस होना, बहुत अधिक दर्द और ऐंठन महसूस होना भी अनियमित पीरियड्स के लक्षण हैं. आपको भी ये लक्षण दिख रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि कभी-कभी ये खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकते हैं.

अनियमित पीरियड्स हो सकते हैं इन बीमारियों का संकेत | Irregular periods can Be A Sign Of These Diseases

1. पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी)

इसमें महिलाओं को इर्रेगुलर पीरियड्स होते हैं और पेट के निचले हिस्से में दर्द, बुखार, मतली, उल्टी या दस्त भी हो सकती है. स्त्री रोग संबंधी प्रक्रियाओं या बच्चे के जन्म, गर्भपात के जरिए भी बैक्टीरिया रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट में प्रवेश कर सकते हैं. इस बीमारी में महिलाओं को इर्रेगुलर पीरियड्स होते हैं और पेट के निचले हिस्से में दर्द, बुखार, मतली, उल्टी या दस्त भी हो सकती है.

Advertisement

2. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस)

अंडाशय में छोटी सिस्ट बन सकती हैं. इन्हें अक्सर अल्ट्रासाउंड के जरिए देखा जा सकता है. हार्मोनल बदलाव अंडे को परिपक्व होने से रोकते हैं और इसलिए ओव्यूलेशन की प्रक्रिया प्रभावित होती है. कभी-कभी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम वाली महिला को अनियमित पीरियड्स होते हैं या कभी-कभी पीरियड्स पूरी तरह बंद भी हो सकते हैं. इस स्थिति में मोटापे, बांझपन और चेहरे पर बाल आ सकते हैं.

Advertisement

3. कैंसर

पीरियड्स का न आना या अनियमित पीरियड्स गर्भाशय कैंसर या सर्वाइकल कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं. अनियमित पीरियड्स होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें ताकि समय रहते आप स्थिति का इलाज करा पाएं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.