Why We Hiccup : अक्सर जब भी हम अकेले बैठकर कुछ सोचने लगते हैं, तो अचानक से हमें हिचकी आने लगती है. हमने बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना है कि जब ऐसा होता है, तो ज़रूर कोई बहुत करीबी हमें बड़ी शिद्दत से याद करता है.इस बात को समझते हुए हम अपने करीबियों को याद करने लगते हैं. कई बार किसी खास व्यक्ति का नाम लेने से हिचकी बंद हो जाती है, तो कई बार यह इतनी बढ़ जाती है कि ढेर सारा पानी पीना ज़रूरी हो जाता है, जिससे यह बंद हो जाती है. हालांकि, न तो पानी और न ही किसी की याद का हिचकी (Why We Hiccup) से कोई लेना-देना है. वैज्ञानिकों ने इसे लेकर कुछ और ही तर्क दिए हैं.
याद आने से नहीं आती हिचकी
इन सभी बातों के आधार पर यह साबित होता है कि हिचकी का संबंध किसी याद से नहीं बल्कि सेहत से है. अब जाहिर तौर पर यह सवाल मन में जरूर आएगा कि हमारे बड़े-बुजुर्ग ऐसा क्यों कहते थे. आपको बता दें कि वे ऐसा इसलिए कहते थे ताकि हिचकी के दौरान हमारा ध्यान भटक जाए और वह रुक जाए. दरअसल, जब आप अपने दिमाग पर दबाव डालते हैं तो आपका माइंड हिचकी से हटकर दूसरी तरफ चला जाता है. और वह रुक जाती है.
रेस्पिरेटरी में परेशानी से आती है हिचकी
वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया है कि हम भोले -भाले इंसान हर किसी की बातों में बहुत जल्दी से आ जाते है.हिचकी को लेकर भी हमारे साथ कुछ ऐसा ही है. लेकिन डॉक्टर्स ने इसे कोरा मिथ मानते हुए इस बात को खारिज किया है. साथ ही इसे लेकर वैज्ञानिक कारण को सामने लाए है. इस विषय में हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो हमारे डाइजेशन या रेस्पिरेटरी सिस्टम में जब कोई दिक्कत होती है तो हमें हिचकी आनी शुरू हो जाती है.
वोकल कॉर्ड्स के बंद होने से आती है हिक की आवाज
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो हिचकी अक्सर कुछ समय के लिए परेशान करने वाली स्थित से ज्यादा कुछ नहीं होती. जब भी आप कभी बहुत तेजी से कुछ खाते या पीते हैं, तो अचानक हिचकी आ सकती है. यह आपके डायाफ्राम (एक मांसपेशी होती है जो आपको सांस लेने और छोड़ने (सांस अंदर और बाहर लेने) में मदद करती है) में बार-बार होने वाली ऐंठन के कारण होती है, जो आपके वोकल कॉर्ड्स के बंद होने से आने वाली 'हिक' साउंड के साथ सुनाई देती है.
हिचकी आने के कुछ मुख्य कारण
इसके कुछ मुख्य कारण हैं, जो विशेष रूप से वे जो डायाफ्राम पर दबाव डालते हैं, कुछ लोगों में समय-समय पर हिचकी आने की परेशानी रहती है. तेजी से खाना, गर्म या मसालेदार खाना, इनडाइजेशन, शराब का अधिक सेवन, फिजी ड्रिंक, सिगरेट पीना, तनाव, बुरी गंध और प्रेग्नेंसी.
यह भी पढ़ें: Benefits of Eating Garlic: सर्दियों में खाली पेट लहसुन खाना वरदान, पर जान लें तरीके नहीं तो हो सकती दिक्कत
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)