Express train collides with Goods Train: तमिलनाडु में शुक्रवार को बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है. तिरुवल्लूर जिले में देर शाम को हुए हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस भीषण टक्कर से 2 डिब्बों में आग लग गई है. फिलहाल इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. ट्रेन में ज्यादातर बिहार के लोग यात्रा कर रहे थे. यह हादसा कवारपेट्टई में हुई जहां ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. अग्निशमन गाड़ियों से लेकर बचावकर्मी और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गईं है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.
#WATCH | Six coaches of Train No.12578 (MYS-DBG) Mysore to Darbhanga were derailed after it collided with a goods train at around 20.30 hours. No causalities were reported. A few people were injured. The medical relief van and rescue team have started to move from Chennai… https://t.co/X9nIQ6uk3U pic.twitter.com/LPqfeXsF68
— ANI (@ANI) October 11, 2024
मौके पर पहुंचे बचावकर्मी
गाड़ी नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मैसूर से बिहार जा रही थी. इसी दौरान चेन्नई के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन हादसे के आगोश में आ गई. समाचार एजेंसी के मुताबिक 'एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग गई. रेलवे पुलिस ने कहा है कि, कवारपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन के एक खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है.'
ये भी पढ़ें- राजस्थान में लूट के खौफ में व्यापारी, नीमकाथाना-कोटा में खुलेआम वारदात को अंजाम देने का वीडियो हो रहा वायरल