विज्ञापन
Story ProgressBack

देश में ऐसा पहली बार: पुरुष की बॉडी में सर्जरी कर लगाए महिला के हाथ, पेंटर को मिली नई जिंदगी

45 वर्षीय शख्स का यह पहला सफल बाइलेट्रल हैंड ट्रांसप्लांट है, जिसे कल सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी से मिल गई. 2020 में एक ट्रेन हादसे में उसने दोनों हाथ खो दिए थे.

देश में ऐसा पहली बार: पुरुष की बॉडी में सर्जरी कर लगाए महिला के हाथ, पेंटर को मिली नई जिंदगी
सर्जरी से पहले और बाद की तस्वीर.

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के डॉक्टर्स ने पहला सफल बाइलेट्रल हैंड ट्रांसप्लांट (Bilateral Hand Transplant) किया है. इससे दिल्ली में रहने वाले एक पेंटर को नए 'हाथ' मिल गए हैं. अब वह दोबारा अपने ब्रश को पकड़कर पेंटिंग कर पाएगा.

ट्रेन हादसे में गवाए थे हाथ

45 वर्षीय इस शख्स ने 2020 में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. इसके बाद से ही उसे रोजाना के काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. एक वंचित पृष्ठभूमि से आने के कारण, उसके पास जीवन में कोई उम्मीद नहीं बची थी. लेकिन चमत्कार होते हैं, और इसी तरह के एक चमत्कार ने शख्स को उम्मीद की नई किरण दे दी.

Latest and Breaking News on NDTV

ब्रेन डेड महिला की ने मदद

डॉक्टर्स ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल की पूर्व प्रशासनिक प्रमुख मीना मेहता को ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया था. उन्होंने इस शख्स की मदद की. मीना मेहता ने अपनी मौत के बाद अपने ओर्गन्स को डोनेट करने की शपथ ली थी. इस वजह से उनकी किडनी, लिवर और कोर्निया ने तीन अन्य लोगों की जिंदगिया बचाई हैं. वहीं उनके हाथों ने पेंटर के सपनों को फिर से हवा दी है, जो अपने हाथ खो जाने की वजह से असहाय महसूस करने लगा था. 

12 घंटे तक चली थी सर्जरी

हालांकि, ये डॉक्टरों की टीम की मेहनत के बिना मुमकिन नहीं हो पाता, जिन्होंने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस सर्जरी को करने में 12 से अधिक घंटो का समय लगा, जिसमें आर्टरी, मसल, टेंडन और नर्व को डोनर और पीड़ित के हाथ में जोड़ा गया. डॉक्टरों की मेहनत रंग लेकर आई और अंत में डॉक्टरों की टीम ने पेंटर के साथ फोटो खिंचवाई, जिसमें उसने अपने दोनों हाथ ऊपर उठा रखे हैं. मंगवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें:- देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का शुभारंभ, PM Modi ने छात्रों संग की पहली सवारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इमरान प्रतापगढ़ी का यूपी की सियासत को लेकर बड़ा दावा, कहा- BJP में संकट और बढ़ने वाला है...
देश में ऐसा पहली बार: पुरुष की बॉडी में सर्जरी कर लगाए महिला के हाथ, पेंटर को मिली नई जिंदगी
Whom is Preity Zinta missing, shared a romantic reel on Instagram by writing 'Missing You'
Next Article
Preity Zinta: किसे मिस कर रही हैं प्रीति जिंटा, इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक रील
Close
;