Rajasthan News: दिल्ली के शाहदरा में एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या (Shahdara Double Murder) करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए 'भक्ति' की आड़ लेने लगा, लेकिन राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के संयुक्त जाल ने उसे धर दबोचा. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी पत्नी से झूठ बोला कि वह खाटूश्यामजी (Khatushyamji) के दर्शन करने जा रहा है, लेकिन असल में वह सीकर (Sikar) के एक गांव में छिपकर बैठा था.
500 KM पीछा कर गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के लिए यह केस किसी चुनौती से कम नहीं था. आरोपी अशोक कुमार सेन (32) ने कत्ल की वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया था कि क्राइम सीन पर कोई सबूत नहीं बचा था. उसने ग्लव्स पहने और CCTV के 'ब्लाइंड स्पॉट्स' का इस्तेमाल किया. कत्ल के बाद वह दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूर राजस्थान भाग आया.
मोबाइल फोन घर छोड़ गया था आरोपी
जब पुलिस जांच करते हुए आरोपी के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी ने बताया कि अशोक खाटूश्यामजी मंदिर की पदयात्रा पर गया है और अपना मोबाइल फोन घर ही छोड़ गया है. पुलिस को यह बात खटक गई कि कोई शख्स बिना फोन के इतनी दूर तीर्थ यात्रा पर कैसे जा सकता है. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया, जिसमें पता चला कि अशोक ने सीकर में अपने एक रिश्तेदार के मोबाइल से फोन किया था. दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत राजस्थान के सीकर जिले के टापिपल्या गांव पहुंची और वहां छिपे बैठे कातिल को दबोच लिया.
बुजुर्ग दंपत्ति का बेरहमी से किया था कत्ल
आरोपी पहले मृतक वीरेंद्र कुमार (71) और परवेश (65) के घर पर केयरटेकर रह चुका था. उसे पता था कि घर में पैसा और जेवर कहां रखे हैं. उसने गला दबाकर दोनों की हत्या की और घर में रखे सोने के गहने, मंगलसूत्र और चूड़ियां लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सीकर से ही लूटा हुआ सारा माल बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें:- जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक की रिहाई होगी या बढ़ेगी मुश्किल? आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई