PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग (India's First Underwater Metro Tunnel) का शुभारंभ किया. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की सवारी की. अधिकारियों ने बताया कि सुरंग का नदी के नीचे का हिस्सा 520 मीटर लंबा है और ट्रेन को इसे पार करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगेगा.
सबसे गहराई में स्थित स्टेशन
दो स्टेशनों- हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच बनी इस सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है, जिसे 4965 करोड़ रुपये की लगात से तैयार किया गया है. इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग' बनाती है. इसके अलावा हुगली नदी के नीचे स्थापित हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा.
VIDEO | PM Modi travels in India's first underwater metro in West Bengal's Kolkata.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SD7ihTKEln
दो शहरों को जोड़ेगी ये मेट्रो
यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है. इस कॉरिडोर में वर्तमान में साल्ट लेक सेक्टर पांच से सियालदह तक का हिस्सा व्यावसायिक रूप से परिचालन में है. मेट्रो रेल के मुताबिक, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी.'
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की। pic.twitter.com/mmvb4J07YU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
दिल्ली-मेरठ मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन
एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर समारोह से, पीएम ने देश के सबसे पुराने मेट्रो नेटवर्क, न्यू गरिया-एयरपोर्ट लाइन के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय खंड और कोलकाता मेट्रो की जोका-एस्प्लेनेड लाइन के तारातला-माजेरहाट खंड का भी उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि माझेरहाट मेट्रो स्टेशन रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और एक नहर के पार एक अद्वितीय ऊंचा स्थान है. मोदी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई-मोदीनगर (उत्तर) खंड, पुणे मेट्रो के रूबी हॉल क्लिनिक-रामवाड़ी खंड, कोच्चि मेट्रो के एसएन जंक्शन से त्रिपुनिथुरा खंड और आगरा मेट्रो के ताज ईस्ट गेट-मनकामेश्वर खंड का भी उद्घाटन किया. पीएम ने पिंपरी चिंचवड़ और निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो के विस्तार की आधारशिला भी रखी.