
India News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terro Attack) के बाद जारी टेंशन के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने भारत में स्लीपर सेल (Sleeper Cell) को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. वे पंजाब में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि इससे पहले ही अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद करके उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
'RPG, IED और हैंड ग्रेनेड बरामद'
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'SSOC की टीम ने टिब्बा नांगल-कुलार रोड, SBS नगर के पास जंगली इलाके से दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच P-86 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान की ISI और संबद्ध आतंकी संगठनों ने एक कॉर्डिनेटेड ऑपरेशन किया था.'
In a major breakthrough against #ISI-backed cross-border terror networks, SSOC Amritsar, in a joint operation with central agency recovers a cache of terrorist hardware in an intelligence-led operation in the forested area near Tibba Nangal–Kular Road, SBS Nagar.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 6, 2025
Recovery:
* 2… pic.twitter.com/9hGt5mQb4m
LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन जारी रखा और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.
7 में से 5 सीमावर्ती जिलों में गोलीबारी
जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, '5 और 6 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया. जम्मू कश्मीर के सात सीमावर्ती जिलों में से 5 जिलों में गोलीबारी जारी है. अब तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.'
ये भी पढ़ें:- 'गांधी 125 जीना चाहते थे..मैं 100 साल जीना चाहता हूं', गहलोत बोले- मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा
ये VIDEO भी देखें