विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर पंचतत्व में विलीन, पूरे देश में शोक की लहर, छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान

Jain Muni Acharya Vidyasagar Maharaj: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने छत्तीसगढ़ में समाधि ले ली, जैन मुनि के सम्मान में छत्तीसगढ़ सरकार ने आज छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक की घोषणा की. 

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर पंचतत्व में विलीन, पूरे देश में शोक की लहर, छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज

Acharya Vidyasagar Maharaj Latest News: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने करीब ढ़ाई बजे रात को समाधि ली. वहीं इससे पहले उन्होंने आचार्य पद का त्याग कर दिया था और तीन दिन का उपवास और मौन धारण कर लिया था. जैन मुनि का डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी पर्वत पर अंतिम संस्कार किया गया. तीन दिन उपवास के बाद उन्होंने शरीर त्याग दिए. जैन मुनि के सम्मान में छत्तीसगढ़ की सरकार ने आधे दिन के शोक की घोषणा की. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी राज्य समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

राजस्थान के सीएम ने जताया दु:ख

राजस्थान के मुख्यमंत्री कहा कि संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज जी की संलेखना पूर्वक समाधि का समाचार अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. पूज्य आचार्य भगवंत जी तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे. पूज्य आचार्य भगवंत जी के श्रीचरणों में कोटि - कोटि नमन.'

प्रधानमंत्री ने भी दी श्रद्धांजली

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी. तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था. समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.'

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी, कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों के साथ अन्य पार्टी के नेताओं के मौजूदगी में एक मिनट का मौन रखा गया. 

ये भी पढ़ें- जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के बारे में वह बातें जो शायद ही जानते होंगे आप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
पत्नी से 10 रुपये लेकर घर से निकले थे भैरों सिंह शेखावत, राजस्थान CM से लेकर उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक किया सफर
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर पंचतत्व में विलीन, पूरे देश में शोक की लहर, छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान
Stock Market on Budget Huge fluctuations and unstable trends were seen in the stock market amid the presentation of the budget
Next Article
Stock Market on Budget: बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, अस्थिर रुझान दिखे
Close