Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र (Congress Manifesto) 6 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर शहर से जारी किया जाएगा. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी साझा की है. इस दौरान उन्होंने साथ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) भी मौजूद रहे.
सोनिया-खरगे करेंगे संयुक्त जनसभा
डोटासरा ने कहा, '6 अप्रैल की सुबह 11 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर आ रहे हैं. वे यहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. इस दौरान वे एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग आएंगे. लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है. कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल को लोग याद कर रहे हैं. हमारी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान की बीजेपी सरकार ने पिछले 4 महीने में केवल भ्रमण, भाषण और लोगों को भ्रमित करने का काम किया है, इसके अलावा कुछ भी नहीं किया है.'
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "On April 6, Congress chief Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and senior leader Sonia Gandhi and will launch the party's poll manifesto at a public meeting. Many leaders will attend this event. Now, people are remembering our great tenure of five… pic.twitter.com/o7sn9eQVD4
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2024
'झूठ बोलकर राजस्थान की सत्ता हथिया'
पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'पिछले 10 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केवल झूठ बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के वक्त कहा था कि मैं हरियाणा और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के वैट पर 12 रुपये के फर्क को माफ कर दूंगा. कर दिया क्या उन्होंने? ये एक नमूना है. बाकी और भी बहुत सी बाते हैं जिनको जनता महसूस कर रही है कि हमसे कमी रह गई. हम कांग्रेस की सरकार लाना चाहते थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर राजस्थान की सत्ता हथिया ली है. इसका जवाब देने का समय आ गया है. हम लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे.'
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "This manifesto is for the public, that's why, the party (Congress) has decided to launch it at a public meeting. It is likely that the manifesto will be launched from other states as well, but we are very proud that it is being launched from… pic.twitter.com/SY4Zh4uFo2
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2024
'घोषणापत्र राजस्थान से लॉन्च होना गर्व की बात'
वहीं राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हैं. नामांकन के बाद पहली बार वे जयपुर आ रही हैं, और यहीं से वे कांग्रेस का घोषणापत्र लॉन्च करेंगी. इसकी हमें बहुत प्रसन्नता है. इस कार्य के लिए 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे का समय तय किया गया है. हमने कांग्रेस के तमाम नेता-कार्यकर्ताओं को उस दिन यहां बड़ी संख्या में पहुंचने का आवाहन किया है. ये घोषणापत्र पब्लिक का है. इसीलिए पार्टी ने पब्लिक में ही इसे लॉन्च करने का विचार किया है. संभावना है कि घोषणापत्र अन्य राज्यों से भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन हम बहुत गर्व है कि इसे जयपुर से लॉन्च किया जा रहा है. पिछली सरकार में जो कार्य हमने किए, उससे पहली बार राजस्थान देशभर में चर्चा में आ गया था. लेकिन हमारी सरकार दोबारा नहीं बन पाई, इसके पीछे कई कारण थे. दो परसेंट का फर्क रहा. चुनाव हारने के बाद हमारी परसेंटेज बढ़ी, हमारे 16 लाख वोट बढ़ गए.'
ये भी पढ़ें:- NDTV युवा कॉन्क्लेव में बोले अनुराग ठाकुर, 'माय बॉस इज द बेस्ट, 12 महीनों में 10 लाख सरकारी नौकरियां दी