
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जाम से श्रद्धालु परेशान हो गए. सीएम योगी ने सोमवार (10 फरवरी) की शाम को STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा. 52 नए IPS, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को भेजा है. इनमें 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी, 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसर शामिल हैं. सभी को प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. डीजीपी ने कहा कि अब प्रयागराज में ट्रैफिक सामान्य है. हमारे जवानों ने अपनी क्षमता से बेहतर काम किया है.
9-10 फरवरी को लंबा जाम लग गया था
प्रयागराज में शनिवार-रविवार (9-10 फरवरी) को लंबा जाम लग गया था. संगम पहुंचने वाले सभी रास्तों पर लंबा जाम लग गया था. वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही थीं. संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
प्रयागराज जंक्शन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू
प्रयागराज जंक्शन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है. उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने मीडिया को बताया कि 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा. प्रयागराज में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बना रहा है. अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. लाखों की सख्ंया में श्रद्धालु रोज प्रयागराज आ रहे हैं.
#WATCH लखनऊ (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘माघ पूर्णिमा' की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। (10.02) pic.twitter.com/6lF78RvRD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की
प्रयागराज महाकुंभ में कल (12 फरवरी) माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही प्रयागराज में हाउसफुल चल रहा है. सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. माघी पूर्णिमा पर काफी भीड़ उमड़ेगी. 10 फरवरी को सीएम योगी आदित्यानाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंतजामों की समीक्षा बैठक की.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगा तापमान, रात में ठंड बरकरार, IMD ने बताया कब जाएगी सर्दी