विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की 25 सीटों पर कौन कहां से जीता, देखें पूरी लिस्ट

2024 Election Results: इस बार के चुनाव में राजस्थान में भाजपा को 14 सीटों के साथ 49.24 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को 37.91 फीसदी वोट मिले हैं.

Read Time: 3 mins
Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की 25 सीटों पर कौन कहां से जीता, देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Election Results 2024: नरेंद्र मोदी- राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए गए. पिछले दो चुनाव में खाता न खोल पाने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress) ने इस बार जबरदस्त वापसी की है. कांग्रेस पार्टी को 25 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं मिशन 25 लक्ष्य लेकर चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने वाली भाजपा (BJP) को 14 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा कम्यूनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बीएपी को एक-एक सीटें मिली हैं. 

भाजपा को 14 सीटों पर मिली जीत

इस बार के चुनाव में भाजपा को 14 सीटों के साथ 49.24 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को 37.91 फीसदी वोट मिले हैं. सीपीआईएम को 1.97 प्रतिशत, बीएसपी को 0.74 फीसदी, आरएलटीपी को 1.80 प्रतिशत, नोटा को 0.84 प्रतिशत और अन्य को 7.51 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अशोक गहलोत के बेटे को मिली हार

खास बात है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कैलाश चौधरी और रविद्र भाटी जैसे दिग्गज इस चुनाव में हार गए हैं. अशोक गहलोत के बेटे वैभव को बीजेपी के लुंबाराम ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. वहीं, बाड़मेर सीट पर 5 लाख 86 हजार 500 वोट हासिल करके रविंद्र भाटी दूसरे नंबर रहे. 

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. इस सीट पर भाजपा के राव राजेंद्र सिंह ने बहुत ही कम अंतर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. राव राजेंद्र कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को मात्र 1615 हराने में कामयाब रहे. अनिल चोपड़ा को 6 लाख 16 हजार 262 वोट मिले हैं. 
 

राजस्थान में कौन कहां से जीता

  • गंगानगर- कुलदीप इंदौरा (Cong)
  • चूरू- राहुल कास्वां (Cong)
  • झुंझुनूं- बृजेंद्र ओला (Cong)
  • सीकर- अमराराम CPI(M)
  • भरतपुर- संजना जाटव (Cong)
  • करौली धौलपुर- भजनलाल जाटव (Cong)
  • दौसा- मुरारीलाल मीणा (Cong)
  • नागौर- हनुमान बेनीवाल (RLP)
  • बांसवाड़ा- राजकुमार रोत (BAP)
  • टोंक सवाई माधोपुर- हरीशचंद्र मीणा (Cong)
  • बाड़मेर- उमेदा राम बेनीवाल (Cong)
  • चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी (BJP)
  • बीकानेर- अर्जुन मेघवाल (BJP)
  • जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह (BJP)
  • जयपुर शहर- मंजू शर्मा (BJP)
  • अलवर- भूपेंद्र यादव (BJP)
  • अजमेर- भागीरथ चौधरी (BJP)
  • पाली- पीपी चौधरी (BJP)
  • जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत (BJP)
  • जालोर- लुंबाराम चौधरी (BJP)
  • उदयपुर- मननलाल रावत (BJP)
  • राजसमंद- महिमा कुमार मेवाड़ (BJP)
  • भीलवाड़ा- दामोदर अग्रवाल (BJP)
  • कोटा- ओम बिरला (BJP)
  • झालावाड़ बारां- दुष्यंत सिंह (BJP)

यह भी पढ़ें- Sikar Lok Sabha Seat: राजस्थान की सीकर सीट पर बीजेपी की हार, I.N.D.I.A के अमराराम ने हासिल की जीत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM Narendra Modi ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'अच्छे काम जारी रहेंगे'
Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की 25 सीटों पर कौन कहां से जीता, देखें पूरी लिस्ट
NDA and India will hold alliance meeting, decision will be taken on forming government or sitting in opposition
Next Article
Lok Sabha Election Result: NDA और इंडिया गठबधंन की बड़ी बैठक आज, सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने पर होगा फैसला
Close
;