विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 03, 2023

झालावाड़ : कालीसिंध थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, वार्षिक रखरखाव के लिए हुआ था बंद

कालीसिंध थर्मल की पहली यूनिट 8 जुलाई को वार्षिक रखरखाव के चलते  शटडाउन लिया गया था ताकि उसका वार्षिक रखरखाव किया जा सके.

Read Time: 2 min
झालावाड़ : कालीसिंध थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, वार्षिक रखरखाव के लिए हुआ था बंद

राजस्थान के लिए राहत की खबर है कि झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया. आज 25 दिन बाद  600 मेगावाट की पहली इकाई ने सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर सिंक्रोनाइज किया गया. इसके साथ ही पहली यूनिट ने बीजली उत्पादन शुरू कर दिया है.

झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लाट ने 600-600 मेगावाट की 2 यूनिट लगी है. जिससे 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है जिससे 24 घण्टे में 2 लाख 88 हजार यूनिट बीजली बनेगी.

कालीसिंध थर्मल की पहली यूनिट 8 जुलाई को वार्षिक रखरखाव के चलते  शटडाउन लिया गया था ताकि उसका वार्षिक रखरखाव किया जा सके. जिसके बाद में 600 मेगावाट बिजली उत्पादन पर सीधा असर पड़ा था. हालांकि थर्मल की दूसरी यूनिट से बिजली उत्पादन लगातार कर रही है.

अब दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है

चीफ इंजीनियर केएल मीणा ने बताया कि अब दोनों यूनिट लगातार बिजली उत्पादन कर रहे हैं. पहली यूनिट वार्षिक रखरखाव किया गया, जिसमे 25 दिन लगे अब दोनों यूनिट शुरू ओर बिजली उत्पादन शुरू है. राजस्थान के लिए राहत की खबर है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close