
झालावाड़ जिले की साईबर सेल ने गुमशुदा मोबाइल के लिए विशेष अभियान चलाकर करीब 18 लाख रुपए की कीमत के 112 गुमशुदा मोबाईल ट्रेस कर एसपी कार्यालय में बुलाकर मोबाईल मालिकों को लौटाए. गुमशुदगी के दौरान कई मोबाइल राजस्थान के अलावा गुजरात, एमपी, हरियाणा राज्य में चल रहे थे.
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की सूचना मिलने पर ऑनलाईन पुलिस पोर्टल पर दर्ज होने पर सम्बन्धित थाना एंव साईबर सेल को सूचित किया. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें साईबर सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह परिहार, जितेन्द्र सिंह, अजय कुमार यादव, हेमसिंह, अशोक कुमार थाना भवानीमण्डी ने झालावाड़ जिले में गुमशुदा मोबाईलो को तकनीकी सहायता से गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर बरामद किए.

इसके बाद सम्बंधित मालिकों को सूचना देकर उनकी पहचान कर बरामद शुदा मोबाइलों को एसपी ऋचा तोमर ने मोबाईल मालिकों को लौटाए जाकर वर्तमान में चल रहे साईबर अपराध एवं सोशल मीडिया से सम्बंधित अपराधों के बचाव एवं सतर्क रहने के लिए समझाईश की. अपने कीमती मोबाइल मिलने के बाद एसपी कार्यालय में आए मोबाइल मालिको ने पुलिस की साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया है. एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज होने के बाद ट्रेस किए गए.