Jaisalmer New Year Eve: राजस्थान की 'गोल्डन सिटी' जैसलमेर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन देशी-विदेशी सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. न्यू ईयर ईव को अभी 5 दिन बाकी है, लेकिन 31 दिसंबर के जश्न की सभी तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी हैं. रेत के दरिया में लौट-पौट होकर नए साल के जश्न में डूब जाने के लिए पर्यटक जैसलमेर आने को आतुर हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए इस बार यहां बहुत कुछ खास होने वाला है. जैसलमेर के लग्जरी होटल्स, रिसोर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स किए गए हैं, जिसका एक दिन का किराया 9 हजार से शुरू होकर 2.45 लाख रुपये तक होने वाला है.
सम में डीजे पर डांस के साथ आतिशबाजी
सम व खुहड़ी के मखमली रेतीले धोरों पर साल 2025 का स्वागत डीजे की धुन पर रातभर डांस, लोक संगीत, मधुर रागो पर कालबेलिया नृत्य करतीं नृतिकाएं व शानदार आतिशबाजी के साथ बेहद रोमांचक तरीके से किया जाएगा. नए साल का स्वागत करने जैसलमेर आने वाले 'धनी पर्यटक' महंगे से महंगे लग्जरी होटल बुक करवा रहे हैं. क्रिसमस से पर्यटकों का यहां आना शुरू हो गया है जो 31 दिसंबर को रात तक जारी रहेगा. आज हम आपको स्वर्णनगरी की उन खास व लग्जरी होटल व रिसॉर्ट्स के रूम का किराया बताएंगे, साथ ही यह जानकारी भी देंगे कि नए साल पर वहां क्या खास होने वाला है और टूरिस्ट का कैसे वेलकम किया जाना है.
होटल सूर्यगढ़ में जश्न के लिए प्रति व्यक्ति 25 हजार का टेरिफ
जैसलमेर के लग्जरी होटल में सबसे पहला नाम सूर्यगढ़ का आता है. यहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, उद्योगपति की वेडिंग हो चुकी है. यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रति व्यक्ति 25000 रुपये देने होंगे. यह होटल किसी राज महल से कम नहीं है.
इस होटल में रूम कैटेगरी और उसके टैरिफ की बात करें तो 31 दिसंबर को चेक इन करने के लिए आपको 4 कैटेगरी में रूम मिलेंगे. पहला- सिग्नेचर सूट, जिसका एक रात का किराया 60 हजार रुपये होगा. दूसरा- प्रीमियम सूट, जिसका एक रात का किराया 70 हजार रुपये होगा. तीसरा- हवेली रूम, जिसका एक रात का किराया 1 लाख 80 हजार रुपये होगा. चौथा- थार हवेली, जिसका एक रात का किराया 2 लाख 45 हजार रुपये होगा.
होटल गोरबंध पैलेस में ग्लोबल कविजिन की थीम पर डिनर
जैसलमेर के होटल गोरबंध पैलेस का ताज ग्रुप ने एक्वायर कर लिया है. इसकी लग्जरीनेस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां नए साल के जश्न के लिए अब रूम्स केवल बेस कैटेगरी में ही अवेलेबल है. बाकी तमाम लग्जरी रूम बुक हो चुके हैं. नए साल के जश्न को लेकर यहां शानदार तैयारियां की जा रही हैं. यहां होने वाली न्यू ईयर इव की पार्टी में ग्लोबल कविजिन की थीम पर डिनर होने जा रहा है. गोरबंद के हेड सेफ भानुप्रताप सिंह के अनुसार, डिनर में 225 से अधिक वैराइट गेस्ट्स को परोसी जाएगी. अगर आप खाने के सौकीन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट पैलेस साबित होगा.
बात करें रूम कैटेगरी व टेरिफ की तो यहां 56 हजार पल्स टैक्स से लेकर 1 लाख 20 हजार पल्स टैक्स का रूम मिल सकता है. लेकिन यहां लगभग सभी कैटेगरी में रूम बुक हो चुके हैं. केवल डिलक्स कैटेगरी में 56 हजार पल्स टैक्स में रूम अवेलेबल हैं.
सिर्फ न्यू ईयर इव की सेलिब्रेशन पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति 7499 रुपए पल्स टैक्स का टेरिफ रखा गया है. इसमें आप डीजे पार्टी, कल्चर प्रोग्राम, ग्लोबल कविजिन थीम पर डिनर के साथ और भी बहुत कुछ सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि लिकर के लिए आपको अलग से पेमेंट करना होगा.
'मैरियट रिसोर्ट' में जश्न के लिए 8 हजार की फीस
जैसलमेर के शहर से सबसे नजदीक लग्जरी प्रॉपर्टी मै'मैरियट रिसोर्ट' में न्यू ईयर इव पर धमाल होने वाला है. अगर आप पीने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट जगह रहने वाली है. यहां न्यू ईयर पार्टी में 8 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के चार्ज पर ड्रिंक भी शामिल है. वहीं अगर यहां के खाने की बात करें तो इंडियन, चायनीज, राजस्थानी व विदेशी जायके भी परोसे जाएंगे. अगर आप यहां नए साल पर स्टे करना चाहते हैं तो 24 हजार पल्स टैक्स से लेकर 75 हजार पल्स टैक्स तक के रूम मिल सकते हैं. हालांकि गाला डिनर के लिए 8 हजार रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा.
जैसलमेर के सम-कनोई क्षेत्र में बना यह रिसॉर्ट टेंट नगरी से हटकर लग्जरी फिल देता है. यहां आपको न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन के लिए पर कपल 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप इस रिसोर्ट में स्टे कर एक शानदार अनुभव लेना चाहते हैं तो तीन अलग-अलग कैटेगरी अवेलेबल हैं, जिसकी कीमत 35 हजार से शुरू होकर 45 हजार तक जाती है. कम्फर्ट कैटेगरी में एक रात का किराया 35 हजार रुपये होगा. रेगले कैटेगरी में एक रात का किराया 40 हजार रुपये होगा. वहीं रॉयल कैटेगरी में एक रात का किराया 45 हजाए रुपये तक होगा.
जादम रिसोर्टयह कैंप लग्जरी होने के साथ काफी ज्यादा ट्रेडिशनल फील देने वाला है. यहां का रेस्टोरेंट हो, या फिर विशाल पेड़ के नीचे बैठे लोक कलाकारों की संगीत की धुनों पर कालबेलिया नृत्य करती नृत्यकाएं, सबकुछ खास है. नए साल पर यहां ट्रेडिशनल फूड पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि जैसलमेर आने वाले मेहमान यहां के कल्चरल, हेरिटेज, लोक संगीत से रूबरू होना चाहते हैं.
उनके लिए गाला डिनर 35 से अधिक वैराइट ऑफ फूड रहेगा. वहीं लोक कलाकारों के साथ स्पेशल फ्यूजन का एक कार्यक्रम होगा. नए साल जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए फुल नाइट लाइव डीजे पार्टी होगी. फायरवर्क्स को लेकर भी काफी आकर्षक तैयारी की गई हैं.
अगर यहां स्टे पैकेज की बात करें तो इसमें ब्रंच पार्टी से शुरू होकर मॉर्निंग कैमल सफारी, जीत सफारी व ब्रेकफास्ट भी शामिल रहेगा. जादम के सभी टेंट्स लग्जरी हैं और एक रात स्टे के लिए आपको करीब 25 से 30 हजार रुपये का खर्च करना होगा. वहीं अगर आप सिर्फ न्यू ईयर इव पार्टी में जाना चाहते हैं तो प्रति कपल 5000 रुपये के चार्जेज पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- न्यू ईयर का जश्न, होटल का किराया 15 लाख!