विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली AIIMS के बराबर है राजस्थान के इस हॉस्पिटल का लेबल, देश को देगा कार्डियोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट

नेशनल मेडिकल कमीशन के डीएनबी बोर्ड ने हॉर्ट हॉस्पिटल हल्दीराम-मूलचन्द को निर्धारित मापदण्ड पूरे करने पर 8 सीटों की मान्यता प्रदान की है. पहले बैच में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिन्होंने प्रैक्टिकल एग्जाम पूरे किए. ये बीकानेर के हॉर्ट सेन्टर के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है.

दिल्ली AIIMS के बराबर है राजस्थान के इस हॉस्पिटल का लेबल, देश को देगा कार्डियोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट
बीकानेर स्थित हल्दीराम-मूलचन्द हॉर्ट हॉस्पिटल (फाइल फोटो)

Rajasthan Hospitals: बीकानेर के हॉर्ट हॉस्पिटल हल्दीराम-मूलचन्द ( Heart Hospital Haldiram-Moolchand) को नेशनल मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली स्थित ऑल इन्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ के बराबर का दर्जा दिया है. इसके साथ ही हल्दीराम-मूलचन्द हॉर्ट अस्पताल राजस्थान का पहला ऐसा हॉस्पिटल बन गया है, जहां कार्डियोलॉजी में सुपर स्पेशलिटी करवाने की व्यवस्था है.

नेशनल मेडिकल बोर्ड ने हल्दीराम-मूलचन्द हॉर्ट अस्पताल को कार्डियोलॉजी में सुपर स्पेशिलिटी यानी DM और DNB परीक्षा का सेन्टर घोषित किया है. पहले बैच में 4 स्टूडेंट्स ने प्रैक्टिकल एग्जाम पूरे कर लिए हैं. यहां के स्टूडेन्ट्स कहीं भी सुपर स्पेशिलिस्ट बनकर सेवाएं दे सकेंगे.

गौरतलब है पीबीएम अस्पताल से एसोसिएट हल्दीराम-मूलचन्द गवर्नमेंट कार्डियो वैस्क्युलर साइंसेज़ एंड रिसर्च सेन्टर का लेवल अब दिल्ली स्थित एम्स के बराबर माना जाने लगा है, क्योंकि कार्डियोलॉजी में सुपर स्पेशिलिटी करवाने वाला ये राजस्थान का एकमात्र सेन्टर है.

नेशनल मेडिकल कमीशन के डीएनबी बोर्ड ने हॉर्ट हॉस्पिटल हल्दीराम-मूलचन्द को निर्धारित मापदण्ड पूरे करने पर 8 सीटों की मान्यता प्रदान की है. पहले बैच में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिन्होंने प्रैक्टिकल एग्जाम पूरे किए. ये बीकानेर के हॉर्ट सेन्टर के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है.

बीकानेर स्थित एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी कहते हैं कि मेडिकल कॉलेज के लिए ये एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है. पहले बैच की प्रायोगिक परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई है. इससे देश को बेहतरीन कार्डिएक सुपर स्पेशलिस्ट मिलेंगे.

कैथ लैब का कोर्स शुरू होना सबसे एहम उपलब्धि

सुपर स्पेशिलिटी के अलावा हल्दीराम-मूलचन्द हार्ट हॉस्पिटल मेंकैथ लैब टेक्नीशियन कोर्स का शुरू होना दूसरी बड़ी उपलब्धि है. ये राज्य का एकमात्र हार्ट अस्पताल है, जहां कैथ लैब टेक्नीशियन का कोर्स शुरू होने जा रहा है. पैरामेडिकल काउन्सिल, जयपुर ने कार्डियोलॉजी विभाग को कैथ लैब टेक्नीशियन के 2 साल के कोर्स के लिए मान्यता प्रदान की है.

हल्दीराम-मूलचन्द हॉर्ट अस्पताल के प्रभारी और प्रोफ़ेसर डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल बताते हैं कि इस कोर्स की मान्यता के लिए दो-तीन साल से कोशिशें की जा रही थीं. अब इसे मान्यता मिली है. इस कोर्स में 25 स्टूडेन्ट्स को एडमिशन दिया जाएगा। 

डा. देवेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि अभी तक राजस्थान में कैथ लैब तो काफ़ी तादाद में हैं, लेकिन उनके लिए टेक्नीशियन तैयार करने के लिए कोई इंस्टिट्यूट नहीं था.  बीकानेर में इसका कोर्स शुरू होगा और यहां से पास आउट होने वाले एक्सपर्ट टेक्नीशियन पूरे देश मे सेवाएं दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास की पराकाष्ठा! अस्पताल के ICU में मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचे परिजन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Maha Shivaratri 2024: साल के 8 महीने छिपा रहता है राजस्थान का यह शिव मंदिर, शिवरात्रि से पहले आता है भक्तों को नजर
दिल्ली AIIMS के बराबर है राजस्थान के इस हॉस्पिटल का लेबल, देश को देगा कार्डियोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट
Rajasthan: Water laser show starts from today in Shri Sanwaliya Seth Temple, projection will be at 60 feet height
Next Article
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आज से वाटर लेजर शो की शुरुआत, 60 फीट ऊंचाई पर होगा प्रोजेक्शन
Close
;