विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत

कोटा के कनवास क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत हो गई है.

कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
कोटा: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. कोटा में भी शनिवार शाम से लगातार बारिश का दौर जारी है. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ कोटा के ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश के बीच कोटा जिले के कनवास उपखंड में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 34 बकरियां भी आकाशीय बिजली की शिकार हुई हैं. सांगोद कस्बे में भी बिजली गिरने से मकान के छज्जे और दीवार में छेद हो गया है. 

ये भी पढ़ें : सूरजपुर : अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा, तीन गिरफ्तार

दरअसल, कनवास उपखंड क्षेत्र के टोलिया गांव में खेत में धान की फसल लगाते समय बिजली गिरने से मोटूका तहसील अटरू जिला बारा के रहने वाले राधेश्याम माली (36) की मौत हो गई. राधेश्याम 2 साल से अपनी 8 साल की बेटी के साथ अपनी बुआ के यहां रहता था और गांव में मेहनत मजदूरी करता था. जब वह अपनी बुआ के खेत में धान की फसल लगा रखा था, तब अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद राधेश्याम एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया. उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरी घटना देवली मांझी थाना क्षेत्र के आमली गांव में हुई. झाड़ आमली के ओम प्रकाश गुर्जर (40) बकरियों को लेकर खेत के पास चराने गए थे. तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरने की वजह से वह घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें : झालावाड़: संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

तीसरी घटना कनवास उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांता के सतमुइया जंगल में हुई, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 34 बकरियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दोपहर में जैसे ही बारिश का दौर शुरू हुआ. उसी दौरान जानवरों के मालिक टापरी में बैठ गए और जानवर इधर-उधर खड़े रहे. आकाशीय बिजली गिरने से चौथमल गुर्जर की 20, छीतर लाल बेरवा की 14 बकरियों की मौत हो गई. जबकि गिर्राज गुर्जर के 3 मवेशी भी आकाशीय बिजली का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें : उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

मकान के छज्जे और दीवार में छेद

सांगोद कस्बे में आकाशीय बिजली ताखाजी मोहल्ला स्थित दिनेश सुमन के मकान के छज्जे पर गिरी. जिससे मकान की दीवार में छेद हो गया. आकाशीय बिजली इतनी तेज़ थी कि दिनेश को भी बिजली का झटका महसूस हुआ. वहीं, बिजली गिरने से आस-पास के मकानों के पंखे, टीवी, कूलर जल गए. बिजली गिरने से बिजली निगम का एक ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बिजली अधिकारी को दी.

मामले में कनवास SDM दिव्यराज सिंह चूंडावत ने बताया कि कनवास उपखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 2 व्यक्तियों की और 34 बकरियों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं. जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई हैं.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close