
हादसे के बाद की तस्वीर
चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है. खबर के मताबिक एक स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से जोरदार भिडंत होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अब तक तीन बच्चों सहित 4 की मौत होने की तस्दीक हुई है. वहीं 5 लोगो के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए श्री डूंगरगढ़ के अस्पातल ले जाया गया है.
हादसे की सूचना के बाद मौके पर सरदारशहर पुलिस मौके पहुंची.बताया जा रहा है कि सभी कार सवार शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे बंधनाऊ गांव में आ रहे थे.
(खबर अपडेट की जा रही है )