विज्ञापन

Video: नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष की इलेक्ट्रिक कार बीच रास्ते में दे गई 'धोखा', बैलों से खींचकर पहुंचाया गैराज

Rajasthan Viral Video: राजस्थान के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को दो बैल खींचते नजर आ रहे है.

Video: नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष की इलेक्ट्रिक कार बीच रास्ते में दे गई 'धोखा', बैलों से खींचकर पहुंचाया गैराज
कार को खींचते हुए बैल

Viral Video: आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक कारों का दीवाना हो रहा है. लोग इन्हें खरीदने के लिए कार शोरूम का रुख कर रहा है, लेकिन राजस्थान के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक इलेक्ट्रिक कार को दो बैल खींचते नजर आ रहे है. जिसे देखने के बाद लोग गाड़ी के मालिक का मजाक उड़ा रहे हैं.

बैलों के जरिए खिंचवाई इलेक्ट्रिक कार

इस वीडियो को @vinod Bojak नाम के सोशल मीडिया हैंडलर ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह कार डीडवाना में कुचामन नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता की इलेक्ट्रिक कार है. चलती गाड़ी में अचानक खराबी आने के कारण उसे रोक दिया गया. फिर पास में खेत जोत रहे बैलों को लाकर गाड़ी के पीछे बांधा गया और उसे खींचा गया. अब तक इस वीडियो को 7.8 लाख लोग देख चुके हैं.

नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया की है ये कार

यह कार कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया की कार है. और घटना शनिवार सुबह की है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को चर्चा का विषय बन गया। इस घटना के बाद नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया का बयान भी सामने आया है. दरअसल, अनिल सिंह मेड़तिया अपनी एमजीकेवी कंपनी की ईवी कार में घूमने निकले थे.

 एक साल पहले ही खरीदी है ये कार

वह कार में कुछ ही दूर गए थे कि उसकी बैटरी खत्म हो गई. ऐसे में उनकी कार बीच सड़क पर ही बंद हो गई.इसके बाद अनिल सिंह मेड़तिया ने पास ही खेतों में हल चला रहे बैलों को बुलाया और कार को खिंचवाया. वह इसे गैराज में ले गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कार एक साल पहले खरीदी थी.इस एक साल में उन्होंने बैटरी की समस्या के कारण 16 बार कार को सर्विस सेंटर में पार्क किया. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शोरूम से घर लाने के बाद से उनकी कार कई बार खराब हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर: जमीन से गैस रिसाव, पानी की तेज धारा... रेगिस्तान में कैसे फूटा पानी का 'फव्वारा'; खतरे की बढ़ी आशंका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close