
आपने शेर को दूसरे जानवरों का शिकार करके उन्हें मांस खाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी शेर को घास और हरी पत्तियां खाते देखा है? अगर नहीं देखा, तो ये वीडियो आपको हैरान कर देगा. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें एक शेर, बकरियों की तरह पेड़ से हरी पत्तियां चबा-चबाकर खा रहा है. वीडियो देख हर कोई यही सोच रहा है कि मांस खाने वाला शेर आखिर पत्तियां क्यों खा रहा है? आईएफएस अधिकारी ने अपने वीडियो में यह भी बताया है कि शेर क्यों घास और हरी पत्तियां खाते हैं.
वायरल वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जी हां, यह आप के लिए चौंकाने वाली बात हो सकती है, लेकिन इसके कई कारण होते हैं कि शेर घास और पत्तियां क्यों खाते हैं. यह उनके पेट दर्द को ठीक करने में मदद करता है, और कुछ एक्स्ट्रीम मामलों में पानी की कमी भी पूरी करता है.'
देखें Video:
Yes. Lions sometimes eat grass & leaves. It may come as a surprise, but there are many reasons as why they eat grass & leaves.
— Susanta Nanda (@susantananda3) July 21, 2023
It helps them to settle stomach aches & in extreme cases provides water. pic.twitter.com/Crov6gLjWm
44 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर पेड़ की टहनी को पकड़कर उसमें से हरी पत्तियां तोड़कर खा रहा है. वीडियो को अबतक करीब 40 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- क्या टाइगर भी घास खाते हैं? दूसरे ने पूछा- शेर कभी घास नहीं खाते. वीसे इस वीडियो पर आपका क्या कहना है?