Rajasthan News: नए अपराधिक कानून लागू होने के बाद पुलिस के लिए चैलेंज बढ़ चुका है. डिजिटल वीडियो एविडेंस के साथ ही तमाम तरह की औपचारिकताओं के चलते अब पुलिस भी हाईटेक हो चली है. ड्रग ट्रैफिकिंग हो, या फिर किसी आरोपी को पकड़ने की कारवाई, पुलिस अब मौके पर एक स्पेशल कुर्सी लेकर चलती है. जी हां, इस कुर्सी का नाम है अनुसंधान कुर्सी, जिस पर बैठकर कार्रवाई के दौरान की औपचारिकताएं पुलिस के संबंधित कार्मिक की ओर से पूरी की जाती हैं.
जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस की पहल
जोधपुर के कमिश्नरेट की पुलिस ने नवाचार करते हुए स्पेशल अनुसंधान बॉक्स सहित कुर्सी बनाई है, जिस पर बैठकर स्टडी टेबल की तरह ही मौके पर कार्रवाई की रिपोर्ट आसानी से तैयार की जा सकती है. इसके अलावा इसमें फाइल आदि रखने के लिए एक स्पेशल बॉक्स भी तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस पुलिस की गाड़ी के पीछे टांगने के लिए विशेष हैंडल भी बनाए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की कार्रवाई के दौरान पुलिस को समय के साथ संसाधनों की भी बचत हो.
पुलिस के लिए मददगार साबित हो रही कुर्सी
'अनुसंधान कुर्सी' को लेकर बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक से जब NDTV राजस्थान के संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नए भारतीय कानून के दौरान सारी कार्रवाई मौके पर ही करनी पड़ती है. वीडियोग्राफी से लेकर पेपर वर्क घटनास्थल पर ही करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने इस तरह की अनुसंधान कुर्सी बनानी पड़ी है, जिससे घटनास्थल पर अगर कहीं बैठने की जगह नहीं हो तो इस कुर्सी के ऊपर बैठकर सारा पेपर वर्क किया जाता है. यह कुर्सी पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें:- पूरे राजस्थान में लागू होगी IAS टीना डाबी की पहल, भजनलाल सरकार ने जारी की तारीख