विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

सिर पर बोतल रखकर तेज़ रफ्तार में साइकिल चला रही थी महिला, ऐसा बनाया बैलेंस, फटी रह जाएंगी आंखें

क्लिप में नकाब पहने अमाबा को बाइक चलाते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हुए दिखाया गया है.

सिर पर बोतल रखकर तेज़ रफ्तार में साइकिल चला रही थी महिला, ऐसा बनाया बैलेंस, फटी रह जाएंगी आंखें
सिर पर बोतल रखकर तेज़ रफ्तार में साइकिल चला रही थी महिला
नई दिल्ली: साइकिल चलाते समय एक महिला के संतुलन बनाने के वीडियो ने Reddit पर लोगों को हैरान कर दिया है. हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर रहा है और कई लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं या तुलना कर रहे हैं कि कैसे वे आसान सी चीजों को भी संतुलन करने में भी विफल हो जाते हैं.

वीडियो में फिलीपींस की मारिएले अमाबा को दिखाया गया है, जिन्होंने मूल रूप से इसे 2021 में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. हाल ही में, वीडियो Reddit पर आया और लोगों को हैरान कर रहा है. क्लिप में नकाब पहने अमाबा को बाइक चलाते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हुए दिखाया गया है. और ये सब वो अपने सिर पर बोतल को बैलेंस करते हुए करती है. एक जगह वह बोतल गिराए बिना बग़ल में देखती भी है.

देखें Video:



Reddit पर दोबारा पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को लगभग 230 अपवोट मिले हैं. इसके अतिरिक्त, वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए है. कुछ लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मज़े भी लिए.

एक Reddit यूजर ने मजाक किया, "वह भूल गई कि उड़ान भरने से पहले उसने इसे वहीं छोड़ दिया था!!"  दूसरे ने कहा, “वाह और यहां यह कमेंट लिखते समय मेरा फ़ोन दो बार गिर रहा है.” तीसरे ने कहा, "मैंने हाल ही में अपनी कार की चाबियां अपने बैग के साथ कार के अंदर बंद कर दीं, जिसमें मेरा बटुआ और घर की चाबियां थीं." चौथे हैरान हुआ और कहा, "लेकिन क्यों?" 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close