विज्ञापन

संगीत सेरेमनी में एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए आइरा और नुपुर

बीती रात उदयपुर में हुए संगीत सेरेमनी में आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे अलग अंदाज में नजर आए. आइरा ने रेड ड्रेस पहनी हुई थी और नुपुर ग्रे कलर के ब्लेजर और जिंस पहनकर संगीत सेरेमनी में पहुंचे. इस दौरान दोनों कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए.

  • आमरि खान की इकलौती बेटी आइरा खान की संगीत सेरेमनी उदयपुर में हुई, जहां आइरा खान पहले तो अपने दोस्तों के साथ रेड टी शर्ट में नजर आईं. वहीं, नुपुर भी कैजुअल ड्रेस में मस्ती करते नजर आए
  • बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आइरा खान की शादी को लेकर उदयपुर में हैं. बीती रात आइरा और नुपुर की संगीत सेरेमनी हुई, जहां आमिर खान मेहमानों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाएं
  • उदयपुर में हुए बेटी आइरा और नुपर की संगीत सेरेमनी में आमिर खान मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने चुनिंदा मेहमानों को निमंत्रित किया था.
  • संगीत सेरेमनी में आइरा-नुपुर की आउटफिट की चर्चा
  • संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ स्टेज पर सॉन्ग की परफोर्मेंस दी. उन्होंने "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है. सॉन्ग गाया और मेहमानों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.