5 जनवरी 1981 को राजस्थान में जन्मे बजरंग लाल ताखर एक भारतीय नाविक हैं. जिन्होंने एशियाई खेलों में नौकायन में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा किया है. (फोटो: इंस्टा/_bajrang_lal_takhar_)
साल 2010 में ग्वांगझोउ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले बजरंग लाल ताखर को साल 2008 में अर्जुन अवॉर्ड और 2013 में पद्म श्री का सम्मान मिला था. (फोटो: इंस्टा/rajasthanrowing)
बजरंग लाल ताखर ने 2006 में दोहा में आयोजित एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने उसी साल श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में भी दो स्वर्ण पदक जीते थे. (फोटो: इंस्टा/_bajrang_lal_takhar_)
बजरंग लाल ताखर ने 2007 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने 2009 में भी इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. (फोटो: इंस्टा/_bajrang_lal_takhar_)
2008 में हुए ओलंपिक खेलों में क्वाटर फाइनल तक पहुंचने वाले बजरंग लाल ताखर ने साल 2015 में सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उसके बाद से राज्य में खेलों में विकास में काम कर रहे हैं.(फोटो: इंस्टा/indiarowing)