होमफोटोराजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह में जुटे भाजपा के दिग्गज, देखें तस्वीरें
राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह में जुटे भाजपा के दिग्गज, देखें तस्वीरें
राजस्थान की सत्ता में 5 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश में नई सरकार का गठन कर लिया है. बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ-साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर 1:04 मिनट पर शुरू हुआ जो करीब 19 मिनट तक चला. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए.
बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 1:04 बजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाई. इसके बाद समारोह स्थल पर जयश्री राम के नार गूंजने लगे.