श्रीसांवलियाजी मन्दिर में 15 करोड़ की लागत से बन रहा कॉरिडोर, सामने आईं तस्वीरें
मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मण्डफिया में मन्दिर विस्तार प्रोजेक्ट के बाद नए लुक में देखने को मिलेगा. लगभग 14-15 करोड़ के कोरिडोर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करवाया जा रहा है. इसमें धौलपुर के बंशी पहाड़ के पत्थरों को काम में लिया जा रहा है. मीरा सर्कल पर मीरा बाई की मूर्ति लगाई जाएगी.
-
पिछले दिनों श्रीसांवलियाजी के गृह गर्भ में 18 करीब करोड़ की लागत से पिछवाई बनाई गई जिसमें 18 किलो सोना और 125 किलो चांदी लगी. श्री साँवलिया सेठ की महिमा समय के साथ इतनी फैली की एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर दर्शन करने आते हैं.