विज्ञापन

श्रीसांवलियाजी मन्दिर में 15 करोड़ की लागत से बन रहा कॉरिडोर, सामने आईं तस्वीरें

मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मण्डफिया में मन्दिर विस्तार प्रोजेक्ट के बाद नए लुक में देखने को मिलेगा. लगभग 14-15 करोड़ के कोरिडोर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करवाया जा रहा है. इसमें धौलपुर के बंशी पहाड़ के पत्थरों को काम में लिया जा रहा है. मीरा सर्कल पर मीरा बाई की मूर्ति लगाई जाएगी.

  • गुजरात के विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर पिछले कई सालों से श्री सांवलिया सेठ मन्दिर का नव निर्माण जारी हैं.
  • आरती के समय सांवलिया सेठ से जुड़ा 30 से 40 मिनट का इतिहास लाईट एन्ड साउंड शो से बताने का काम भी जनवरी से शुरू हो जाएगा. यह प्रोजेक्ट करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है.
  • मन्दिर की दानराशि से 7 किलोमीटर लंबा 4 लेन को 6 लेन में परिवर्तन का काम शुरू हो चुका है.
  • इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कम रेट में अच्छा खाना मिले इसको लेकर भी भोजन शाला का काम भी पूरा हो गया हैं.
  • 18 करोड़ की लागत से श्रीसांवलिया सेठ के गृह गर्भ में लगी सोना-चांदी की पिछवाई.
  • पिछले दिनों श्रीसांवलियाजी के गृह गर्भ में 18 करीब करोड़ की लागत से पिछवाई बनाई गई जिसमें 18 किलो सोना और 125 किलो चांदी लगी. श्री साँवलिया सेठ की महिमा समय के साथ इतनी फैली की एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर दर्शन करने आते हैं.
  • ऐसी मान्यता है कि जो भक्त श्री सांवलिया सेठ की व्यापार जगत में उनकी ख्याति इतनी है कि लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं. देश से ही नही बल्कि सात समुंदर पार विदेश लोग यहाँ आकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं.