उदयपुर में दो छात्रों का विवाद के बाद तस्वीरें बयां कर रही शहर का तनाव
राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच छोटा सा विवाद पूरे शहर के लिए तनाव की स्थिति बन गई है. बताया जाता है कि दो स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई. वहीं एक पक्ष इस घटना के बाद आक्रोशित हुआ और बात इतनी बढ़ी की सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया. आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बाजार बंद कराकर आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी. माहौल खराब होने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके बाद उदयपुर डीएम अरविंद पोसवाल ने शहरमें धारा 163 लागू कर दी है.
-
बताया गया कि सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला किया था. घायल स्टूडेंट एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.