जैसलमेर में मिला आदिमानव के होने का प्रमाण, देखें तस्वीरें
जैसलमेर में आदिमानव की मौजूदगी के हालिया प्रमाणों की खोज एक महत्वपूर्ण खोज है जो इस क्षेत्र के प्राचीन इतिहास की हमारी समझ को गहराई से बढ़ाती है. यहां पाए गए पत्थर के औजार और हथियार लगभग 5 लाख साल पुराने हैं. ये औजार और हथियार आदिमानव द्वारा शिकार, भोजन इकट्ठा करने और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किए जाते थे. इन खोजों से पता चलता है कि जैसलमेर में आदिमानव एक विकसित संस्कृति का निर्माण करने में सक्षम थे.
-
हाल ही में जैसलमेर की पांच अलग अलग लोकेशन पर के साथ काक नदी से लगते किनारे की पहाड़ियों में आदि मानव के प्रमाण मिले हैं. हथियार और औजार करीब 5 लाख साल पहले के हैं. इस खोज श्रेय जैसलमेर के मूल निवासी वरिष्ठ पुरातत्वविद व आदिमानव सभ्यता के विशेषज्ञ डॉ. नारायण व्यास को जाता है.
-
डॉ. नारायण व्यास अधीक्षण पुरातत्वविद् से रिटायर हैं. वे मूल रूप से जैसलमेर से है इसलिए जैसलमेर से उन्हें विशेष लगाव है.वे भोपाल में रहते हैं, उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भारत सरकार के तहत 37 साल तक नौकरी की तथा जनवरी 2009 में भोपाल से रिटायर हुए. उन्होंने बताया कि अपनी नौकरी के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दमन-दीव, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि जगहों पर नौकरी के दौरान जाने का मौका मिला