झमाझम बारिश ने निखारा गड़ीसर सरोवर का सौंदर्य, पर्यटक हो रहे आकर्षित
प्रसिद्ध ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर आजकल पानी से लबालब हो गया है. मनोहारी दृश्यों, कुदरती माहौल, पीले पत्थरों की बंगलियों में झलकता चुम्बकीय आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक होने के बाद इसका सौन्दर्य और छलकने लगा.
-
रेत के धोरों के बीच बसी स्वर्णनगरी जैसलमेर में जहां पर्यटक रेगिस्तान की खूबसूरती देखने आते हैं, यहां स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर बरसात की पानी से आजकल लबालब हो गया है. स्वर्णनगरी में अक्टूबर माह में सोमवार दोपहर से लेकर मंगलवार सुबह तक हुई अब तक की सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते गड़ीसर तालाब में पानी की काफी आवक हुई.
-
मनोहारी दृश्यों, कुदरती माहौल, पीले पत्थरों की बंगलियों में झलकता चुम्बकीय आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक होने के बाद इसका सौन्दर्य और छलकने लगा. वहीं, मौसम में घुली ठंडक व हल्की धूप के बीच मनमोहक दृश्य हर किसी को आनंदित कर रहा है.
-
झमाझम बारिश से गोल्डन सिटी का एकमात्र जलस्त्रोत गड़ीसागर तालाब लबरेज हो गया. यह जैसलमेर का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है. यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. बरसात के बाद गड़ीसर की टीलों की पोल तक पानी भर गया. इसके साथ ही गड़ीसर तालाब के बीच में स्थिति छतरी अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया.
-
जैसलमेर जिले भर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पोस्ट मानसूनी की बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा है. अकाल का दंश झेल रहे क्षेत्र के लोगों के मुरझाए चेहरों पर बारिश ने चमक बिखेर दी है. वहीं, छोटे-बड़े सभी तालाबों में पानी की आवक हो गई है और आगामी दिनों में पशुओ के लिए पानी व चारे का इंतजाम भी हो गया है.