विज्ञापन

वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब मैनेजमेंट को लेकर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टैंड-इन कैप्टन हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'हम लग्जरी नहीं मांग रहे, लेकिन बेसिक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए.'

  • भारतीय टीम ने सीरीज का तीसरा वनडे मैच 200 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से जीत लिया. फोटो: ANI
  • बता दें कि भले ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की लेकिन लेकिन भारत के स्टैंड-इन कैप्टन हार्दिक पंड्या वेस्टइंडीज बोर्ड से नाखुश दिखे. फोटो:@Instagram/hardikpandya93
  • मैच के बाद हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड से शिकायत की और कहा कि जब टीमें आती है तो वेस्टइंडीज बोर्ड को उनको मैनेज करने को लेकर ध्यान देना चाहिए. फोटो:@Instagram/hardikpandya93
  • हार्दिक ने कहा, "इस मैदान पर खेलना शानदार रहा, यह सबसे अच्छे मैदानों में से एक था.. जब हम अगली बार वेस्ट इंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं. फोटो: PTI
  • इसके आगे हार्दिक पंड्या ने कहा की 'हम लग्जरी नहीं मांग रहे, लेकिन बेसिक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए.' फोटो:@Instagram/hardikpandya93
  • कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी BCCI से कम्प्लेन की कि वनडे सीरीज से पहले फ्लाइट 4 घंटे लेट हुई थी. जिस कारण मैच से पहले खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हो सकी. फोटो:@Instagram/hardikpandya93
  • इसके अलावा BCCI से रिक्वेस्ट भी की कि 2 मैचों के बीच अगर बहुत कम टाइम बचे तो लेट नाइट फ्लाइट्स नहीं रखें. फोटो: ANI