विज्ञापन

यशस्वी जायसवाल ने किया T20I में धमाका, तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में डेब्यू किया था और उस मैच में एक रन पर आउट हो गए थे.

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंद पर 84 रन की नाबाद पारी खेली. फोटो: ANI
  • अपनी पारी में जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए और 164 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. फोटो: ANI
  • अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 21 साल के जायसवाल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया. फोटो: AFP
  • जायसवाल अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से मैच में 70 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. फोटो: PTI
  • बता दें कि जायसवाल की उम्र इस समय 21 साल और 227 दिन की है. वहीं, ऐसा कर जायसवाल ने रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फोटो: PTI
  • रोहित ने T20I में बतौर ओपनर 70 से ज्यादा रनों की पारी 23 साल 7 दिन की उम्र में खेली थी. हिट मैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे. फोटो: ANI