In Pics: जयपुर में यूटर्न लेते समय CNG टैंकर के बेरिंग टूटे! फिर हुआ जोरदार एक्सीडेंट, आग में झुलसे 42 लोग
Jaipur Tanker Blast photos : जयपुर भांकरोटा दर्दनाक हादसे में घायलों की बेबसी और चेहरों ने दिल दहला दिया है. सुबह करीब साढ़े पांच बजे भांकरोटा डी क्लॉथॉन के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक सीएनजी टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में 40 से ज्यादा वाहन आ गए.घटना के बाद सामने आई तस्वीरों से मंजर की भयावता का पता लगाया जा सकता है.
-
जयपुर से 10 किलो मीटर की दूरी पर भांकरोटा से होकर सफर करने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह दर्दनाक साबित हुई. आज सुबह 5:30 बजे इस मार्ग पर डी क्लोथन के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे के ख़बर मिलते ही एनडीटीवी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. NDTV संवाददाताओं हर्षा कुमारी सिंह, सुशांत पारीक, वीरेंद्र सिंह शेखावत और सोमू आनंद ग्राउंड जीरो से लगातार अपडेट भेजते रहे.