विज्ञापन

Jaisalmer Desert Festival: लोक कला के फ्लेवर में बॉलीवुड़-सूफी-पंजाबी संगीत का तड़का, राम के लिए सजेगा अंगना

विश्व स्तर पर मशहूर मरु महोत्सव 2024 अब बस दो दिन दूर है. 21 से 24 फरवरी तक जैसलमेर में आयोजित हो रहे इस उत्सव में टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए लोक कला के विधिवत रंगों के साथ-साथ कुछ नए फ्लेवर भी एड किए गए हैं.

  • जैसाण की धरा पर एक बार फिर कई बड़े सेलिब्रिटी अपनी आवाज के दम पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
  • मरू महोत्सव की पहली शाम 21 फरवरी को पोकरण कर लोहारकी कर ड्यूंस पर प्रसिद्ध साधो बैंड विशेष प्रस्तुति देगा. यह आध्यात्मिक संगीत की धुनों से दर्शकों को आनंदित करेगा.
  • यह साल राम मय है तो इस बार यह रंग जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी देखने को मिलेंगे. ख्यातिनाम कलाकार स्वाति मिश्रा चिर-परिचित अंदाज में 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' भजन की प्रस्तुति से माहौल को राम मई बना देंगी.
  • वहीं 22 फरवरी की शाम पर मरू महोत्स्व में आपके पिया से लग्न लगाने के लिए विश्व स्तर पर लोगों की आंख के तारे बन चुके मशहूर लोक कलाकार 'मामे खान' लाइव प्रस्तुति देंगे.
  • आपको बता दें कि मामे खान देश ही नहीं, अपितु दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि मामे खान अपने घर में होंगे तो माहौल को जमकर आनंदित बनाएंगे.
  • 23 फरवरी की शाम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में, पंजाबी पॉप की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके व हाल ही में किसी का भाई किसी की जान मूवी में सलमान खान के साथ काम कर चुके जस्सी गिल व उनके साथी बब्बल राय संमा बांधें रखेंगे.
  • कहते हैं अंतिम दिन की यादें हमेशा साथ रहती है तो डेजर्ट फेस्टिवल के अंतिम दिन भी पर्यटकों को बॉलीवुड़ से लेकर सूफ़ी अंदाज में गायन का एक खास फ्लेवर देखने को मिलेगा. जी हां, 24 फ़रवरी की शाम लखमन्ना के शानदार मख्मली धोरों पर बॉलीवुड़ से लेकर सूफ़ी में गीत गाने के लिए प्रसिद्ध संगीतकार हर्षदीप कोर अपने इस नए फ्लेवर का जादू बिखेरेगी.