
Rajasthan News: उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) पर बनी उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज (Udaipur Files Release) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अभी दखल देने से इनकार कर दिया है. बुधवार को हुई सुनवाई में फिल्म के निर्माताओं को फिलहाल राहत नहीं मिली है, और अब इस मामले में अगली सुनवाई केंद्र सरकार के निर्णय के बाद होनी है.
क्या है मामला?
उदयपुर फाइल्स फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें दो आरोपियों ने उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी थी. इस फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
'निर्माताओं को मुआवजा मिल सकता है'
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, लेकिन अगर नहीं हुई तो निर्माताओं को मुआवजा मिल सकता है. कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म संस्कृति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और जितना ज्यादा सस्पेंस होगा, उतना ही अच्छा होगा.
आर्टिकल 19 से पहले आएगा आर्टिकिल 21
सुप्रीम कोर्ट ने फिर दोहराया कि आर्टिकल-21 यानी (जीने का अधिकार) आर्टिकल-19 यानी (अभिव्यक्ति के अधिकार) से पहले आएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र की वैधानिक कमेटी के फैसले का इंतजार करेंगे. सभी पक्ष कमेटी के सामने अपना पक्ष रखें और कमेटी बिना समय गवाए अर्जी पर तुरंत फैसला करे. अब सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेगा.
केंद्र के निर्णय के बाद अगली सुनवाई
अब इस मामले में अगली सुनवाई केंद्र सरकार के निर्णय के बाद होगी, जिसमें सभी पक्षों को भाग लेना होगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि फिल्म की रिलीज पर रोक रहेगी, जब तक केंद्र सरकार इस मामले में निर्णय नहीं लेती.
मुख्य भूमिका में हैं अभिनेता विजय राज
इस फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं, और इसे अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज पर रोक के कारण निर्माताओं को काफी नुकसान हो रहा है, और अब देखना यह है कि केंद्र सरकार का निर्णय क्या होगा.
ये भी पढ़ें:- बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला
यह VIDEO भी देखें