होमफोटोIn Pics: मानसून में हरियाली से ढकी छोटी काशी बूंदी , तस्वीरें देखकर आपका भी वहां जाने का करेगा मन
In Pics: मानसून में हरियाली से ढकी छोटी काशी बूंदी , तस्वीरें देखकर आपका भी वहां जाने का करेगा मन
राजस्थान के बूंदी में वैसे तो देखने लायक सांस्कृतिक विरासत है, लेकिन कुदरत ने छोटी काशी बूंदी को प्राकृतिक रूप से भी बेहद खूबसूरत बनाया है. यहां की सबसे खास बात यह है कि पर्यटन स्थलों के साथ-साथ प्राकृतिक झरने और दर्शनीय स्थल भी हैं, जिनमें से भीमलत महादेव, बरधा बांध और तलवास का धुंधेश्वर झरना, रामेश्वर महादेव स्थल प्रमुख हैं. हज़ारों पर्यटक यहाँ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस मौसम में इसकी खूबसूरती दोगुनी हो गई है. जिसकी हर तस्वीर कुछ न कुछ कह रही है.
बूंदी कुदरत का बनाया एक अनोखा जिला है. यह अपने प्राकृतिक झरनों और दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है. जिनमें मानसून में बारिश का पानी आते ही ये जीवंत हो उठते हैं.
बूंदी कुदरत का बनाया एक अनोखा जिला है. यह अपने प्राकृतिक झरनों और दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है. जिनमें मानसून में बारिश का पानी आते ही ये जीवंत हो उठते हैं.
भीमलत महादेव, बरधा बांध, तलवास का धुंधेश्वर झरना और रामेश्वर महादेव जैसे पर्यटन स्थल अपनी हरी-भरी खूबसूरती के साथ पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
हरियाली की वादियों में नवलगर झील की अपनी एक अलग ही पहचान है. यहां बारिश होते ही बादलों की धुंध झील पर छा जाती है और झील की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है. बारिश के कारण यह झील भी लबालब भर जाती है.