विज्ञापन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना के लाभार्थियों को बांटी धनराशि

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना के 6 लाख लाभार्थियों के खातों में 88 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की.

  • इस दौरान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पालनहार योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में नौनिहालों के उचित लालन-पालन के लिए पालनहारों के खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई. इस दौरान बच्चों से भविष्य को लेकर उनके सुनहरे सपनों पर बात की. फोटो: @Twitter/ashokgehlot51
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पालनहार योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. फोटो: @Twitter/ashokgehlot51
  • मुख्‍यमंत्री ने ये भी कहा कि राजस्थान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें मूलभूत सुविधाएं और सही मार्गदर्शन की ज़रुरत है. और मुझे संतोष है कि हमारी सरकार इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है. फोटो: @Twitter/ashokgehlot51
  • मुख्‍यमंत्री के अनुसार, पालनहारों के खातों में पहुंची ये धनराशि बच्चों की शिक्षा, उनके संरक्षण और उचित देखरेख में मददगार होगी. फोटो: @Twitter/ashokgehlot51