विज्ञापन

Shri Ram Jyoti: भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा पर राजस्थान हुआ राममय, हजारों दीपों से हुआ दीपदान, देखें तस्वीरें

अयोध्या में हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धौलपुर जिला भक्ति के रस में डूब गया. सोमवार को जिले भर में शहर, कस्बा एवं गांव गांव धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान किए गए हैं.

  • अयोध्या में हुए भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धौलपुर जिला भक्ति के रस में डूब गया. सोमवार को जिले भर में शहर, कस्बा एवं गांव गांव धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान किए गए हैं.
  • जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। देर शाम को 21000 दीपों का दीपदान श्रद्धालुओं द्वारा किया गया है. मचकुंड सरोवर के चारों तरफ दीपक जलाकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया है.
  • जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए हैं, दीपदान के बाद महा आरती का भी आयोजन किया गया, श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की गई.
  • गौरतलब है कि संपूर्ण भारतवर्ष में आज का विशेष दिन याद किया जाएगा. लगभग 500 वर्ष बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, रामलाल के रूप में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं.
  • आज का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान राम अपने भवन में विराजमान हुए हैं. जम्मू से कन्याकुमारी तक राममय माहौल देखा गया है। गांव गांव ढाणी ढाणी भी सनातन प्रेमी पीछे नहीं रहे हैं.
  • राम दरबार के स्वरुप बनाकर कलश यात्रा भी निकल गई है। जय श्री राम के नारों से वातावरण पूरा गुंजायमान हो गया है.
  • सनातन प्रेमियों में भारी खुशी देखी जा रही है। लोगों ने घरों में भी नाना प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान भी किए हैं.