विज्ञापन

Year Ender 2024: बिब्बोजान से लेकर बैडिमिंटर स्टार पीवी सिंधु तक ने इस साल राजस्थान में की शादी, तस्वीरों में दिखी इन शाही शादियों का रॉयल ग्रेस

Celebrities Royal wedding in 2024: राजस्थान की रॉयल्टी देश ही नहीं विदेशों में भी लुभा चुकी है. विशाल महलों और भव्य पैलेस के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान की आबोहवा में ही रॉयल्टी झलकती है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी यहां की प्राकृतिक और ऐतिहासिक खूबसूरती आकर्षित करती है. इसलिए इस साल कई बॉलीवुड, टीवी इंड्रस्ट्री और स्पोर्ट खिलाड़ियों की रॉयल वेडिंग के गवाह बन चुके हैं. तो चलिए जानते है इस साल यहां किन किन सेलिब्रीटिज ने अपना हसमफर चुना.

  • बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने 3 जनवरी 2024 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड, फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से 10 जनवरी 2024 को उदयपुर के अरावली हिल होटल में शादी कर ली.
  • टीवी की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक सुरभि चंदना ने साल 2024 में 2 मार्च को शादी कर ली है. उन्होंने जयपुर के पास चोमू जिले के चोमू पैलेस होटल में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की.
  • टीवी की पार्वती उर्फ ​​सोनारिका भदोरिया और उनके असल जिंदगी के 'महादेव' विकास पाराशर ने राजस्थान के रणथंभौर में शाही अंदाज में एक-दूसरे के साथ सात वचन लिए.
  • बॉलीवुड की बिबोजान अदिति राव हैदरी ने अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर एक्टर सिद्धार्थ से दो बार शादी की है. इसके लिए उन्होंने जयपुर के अलीला किला बिशनगढ़ को चुना था.
  • मशहूर वेब सीरीज अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य समारोह में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी कर ली.
  • देश की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भले ही हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं को अपना जीवनसाथी चुना हो, लेकिन उनके साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए उन्होंने झीलों के शहर राजस्थान के रैफल्स को चुना, जहां 22 दिसंबर को उनकी शादी हुई.