
SriGanganagar News: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम अगले महीने दुबई में एशिया कप खेलने जा रही है और इस टीम के कप्तान हैं उदय सहारन. उदय सहारन श्रीगंगानगर जिले के एक छोटे से गांव मदेरा के निवासी हैं. उदय सहारण की इस उपलब्धि पर पूरे राजस्थान को नाज है. वर्तमान में उदय पंजाब के लिए भटिंडा टीम से खेल रहे हैं. एक छोटे से गांव मदेरा से निकल कर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर इलाके में खुशी की लहर है.
चुनौती भरा रहा सफर
उदय सहारन के पिता संजीव सहारन जोकि खुद एक क्रिकेटर हैं और बीसीसीआई के लेवल वन कोच भी हैं, ने बताया कि उदय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और घर में माहौल भी ऐसा ही था. उन्होंने बताया कि उदय को बचपन से ही सफलता की जिद थी. जिस काम को करने की ठान लेता वह काम पूरा करने के बाद ही दम लेता. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी खाली ग्राउंड में भी उदय ने चार चार घंटे अभ्यास किया. बारह साल की उम्र में उदय ने पंजाब की फाजिल्का क्रिकेट अकेडमी से खेलना शुरू किया और वर्तमान में उदय बठिंडा से पंजाब टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा है.

विराट का फैन है उदय सहारन
पिता संजीव सहारन ने कहा कि वे लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जयादा आगे नहीं बढ़ पाए लेकिन उनका बेटा उनका सपना पूरा कर रहा है. उन्होंने बताया कि उदय विराट कोहली का बड़ा फैन है. उन्होंने कहा कि उदय ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ ली है और वे भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में उदय भारत की सीनियर टीम का हिस्सा बने और विराट कोहली की तरह अपना नाम कमाए.